लीड्स टेस्ट में बटलर और एंडरसन के बीच बनी साझेदारी, भारतीय कप्तान का विकेट किया साझा

author-image
पाकस
New Update
ENG vs IND: पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, इस समर के अंत तक ले लेंगे जेम्स एंडरसन संन्यास

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस में टॉस जीतकर कप्तान कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका मानना था कि टीम के बल्लेबाज बड़ी साझेदारियां निभाकर बड़ा स्कोर बना लेंगे। लेकिन, इंग्लिश गेंदबाजों ने उनकी सोच पर पानी फेर दिया। वैसे तो आमतौर पर बल्लेबाज ही साझेदारियां करते हैं। लेकिन, इस टेस्ट में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और विकेटकीपर जोस बटलर के बीच क्षेत्ररक्षण करते हुए ही साझेदारी हुई।

बटलर और एंडरसन के बीच बटे तीन विकेट

anderson and buttler

भारतीय पारी की शुरुआत से ही इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने अपना प्रभाव बनाए रखा। उनकी तेज और स्विंग गेंदों के आगे एक भी बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल सका। बता दें कि इंडिया की पारी में अभी तक James Anderson ने तीन और ओली रोबिनसन ने दो विकेट झटके हैं।

 संयोग की बात है कि इन सभी के कैच जोस बटलर के ही हाथों में गए। देखने में ऐसा लग रहा था कि पिच पर बल्लेबाजों की नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षकों की साझेदारी हो रही है। पहले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और विकेटकीपर जोस बटलर की साझेदारी और फिर तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन और जोस बटलर के बीच हुई साझेदारी से भारतीय टीम को बहुत नुकसान हुआ है।

मौजदा सीरीज में दूसरी बार एंडरसन ने लिया कोहली का विकेट

kohli vs anderson

भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज James Anderson के बीच वर्चस्व की जंग 2014 से ही चल रही है। 2014 में कोहली की एंडरसन के सामने एक भी नहीं चली थी। लेकिन, 2018 की टेस्ट सीरीज में कोहली ने एंडरसन को पछाड़ने के एक भी मौके नहीं छोड़े। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जंग में 2021 की मौजूदा सीरीज भी जुड़ गई है। 

वर्तमान सीरीज में कोहली अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं अभी तक। यहां तक कि उनका उच्चतम स्कोर 42 का है, जो उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर बनाया था। आपको बता दें कि एंडरसन ने इस सीरीज में कोहली को नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में और अब लीड्स टेस्ट की पहली पारी में पवेलियन की राह दिखाई है। दोनों ही समय बटलर ने ही उनका कैच पकड़ा था।

विराट कोहली जोस बटलर जेम्स एंडरसन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021