IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर जोस बटलर ने दिया अब बड़ा बयान, इस बात के लिए ठहराया जिम्मेदार

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर जोस बटलर ने दिया अब बड़ा बयान, इस बात के लिए ठहराया जिम्मेदार

दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) के 14वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है. सीजन के 4 मैच खेले भी जा चुके हैं. सीजन का पांचवा मैच आज शाम चेपॉक में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस बार कुछ अनोखा वाक्या हुआ है. दरअसल आईपीएल में खेल रहीं 8 टीमों में से 4 के कप्तान विकेटकीपर हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Butller) ने इस बात का जिम्मेदार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को बताया है.

4 टीमों के कप्तान हैं विकेटकीपर

 IPL

आईपीएल (IPL) के मौजूदा सत्र में 8 टीमों में से 4 के कप्तान विकेटकीपर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जबकि पंजाब किंग्स की कमान केएल राहुल के कंधों पर है. राजस्थान ने यह जिम्मेदारी संजू सैमसन को दी है तो दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार युवा ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है. ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ी और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा जोस बटलर ने इस बात का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया है. उनका कहना है कि सभी खिलाड़ी उनसे सीखना और नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं और फ्रेंचाइजी को भी यह बात लुभाती है.

बटलर ने सैमसन पर जताया भरोसा

jos-buttler

राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से अपनी सिक्स्थ सेंस जिस तरह फैसले लेते हैं. वो सभी को प्रेरित करती है. वो ना सिर्फ अच्छे खिलाड़ी हैं बल्कि शानदार कप्तान भी हैं. कई खिलाड़ी उनके काम को दोहराना चाहते हैं. विकेट के पीछे से कप्तानी करने का बहुत फायदा मिलता है. बटलर ने यह भी कहा कि संजू सैमसन के नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. विकेट के पीछे अगर खुद कप्तान खड़ा होता है तो टीम का मनोबल बढ़ता है और कप्तान भी पैनी नजर रख सकता है.

बटलर ने आगे और कहा कि-

"हमारी टीम में बेन स्टोक्स और क्रिस मोरिस जैसे आलराउंडर खिलाड़ी हैं जो हर समय ताबड़तोड़ खेल दिखा कसते हैं और नया कप्तान भी है. संजू काफी समय से टीम का हिस्सा हैं और वो टीम को बेहतर समझते हैं."

कीरोन पोलार्ड को बोला 'मिस्टर आईपीएल'

polard

जोस बटलर का मानना है कि इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस बार हमारी टीम के मुख्य खिलाड़ी साबित होंगे. उन्होंने हाल में भारत के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया है. कुमार संगकारा के भी टीम से जुड़ने पर टीम को बहुत फायदा मिलेगा. उनके पास अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल (IPL) का बहुत अनुभव है. बटलर ने कहा कि भारतीय पिचों पर खेलना अच्छा अनुभव रहा है. जब उनसे आईपीएल के महानतम खिलाड़ियों के बारे उन्होंने बेझिझक धोनी, सुरेश रैना और कीरोन पोलार्ड का नाम लिया. उन्होंने पोलार्ड को " मिस्टर आईपीएल " नाम दिया.

महेंद्र सिंह धोनी बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर आईपीएल 2021