15 मैच-12 टीम, सूर्या से लेकर ईशान होंगे शामिल, जानिए बुची बाबू टूर्नामेंट के शेड्यूल समेत सभी जानकारी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Buchi Babu 2024: 15 मैच-12 टीम, सूर्या से लेकर ईशान होंगे शामिल, जानिए बुची बाबू टूर्नामेंट के शेड्यूल समेत सभी जानकारी

Buchi Babu 2024:  तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएसशन द्वारा आयोजित होने वाला बुची बाबु टूर्नामेंट 6 साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी करने के लिए तैयार है. टूर्नामेंट का आगाज़ 15 अगस्त से होने वाला है. बुची बाबु टूर्नामेंट भारत के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक है, जिसमें देश भर के कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. टूर्नामेंट को टेस्ट फॉर्मेट के रूप में खेला जाता है. आगामी बुची बाबु टूर्नामेंट 2024 के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है.

Buchi Babu 2024 टूर्नामेंट का हुआ ऐलान

  • टूर्नामेंट को रणजी ट्रॉफी की तरह खेला जाएगा. टूर्नामेंट में इस बार देश भर से कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. चार दिवसीय लाल गेंद से खेले जाने वाला ये टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच तेरुनेलवेली में खेला जाएगा, जबकि दूसर सेमीफाइनल मैच नाथम में होना है.
  • विजेता टीम को 3 लाख की इनामी राशि दी जाएगी, जबकि रनरअप टीम को भी 2 लाख रुपये मिलेंगे. सभी टीमों को कुल 4 ग्रुप में विभाजित किया गया है. ग्रुप में नंबर 1 पर रहने वाली टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा.

सूर्या और ईशान किशन जैसे सितारे होंगे शामिल

  • मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव और सरफराज़ खान जैसे सितारे हिस्सा लेंगे. वहीं झारखंड की ओर से ईशान किशन भी अपना दम खम दिखाएंगे.
  • अजिंक्य रहाणे इन दिनों इंग्लैंड में लिस्ट A क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में मुंबई की कमान सरफराज़ खान को सौंपी गई है. वो बुची बाबु टूर्नामेंट 2024 में मुंबई के कप्तान होंगे.

ये टीमें बनेंगी हिस्सा

  • ग्रुप A में मध्य प्रदेश, झारखंड और हैदराबाद रखा गया है, जबकि ग्रुप B में रेलवे गुजरात और टिएनसीएन प्रसिडेंट इलेवन शामिल है. वहीं ग्रुप C में मुंबई, हरियाणा और टीएनसीए इलेवन शामिल है.
  • इसके अलावा ग्रुप D में जम्मू कश्मीर, बड़ौदा और छत्तीसगढ़ है. टूर्नामेंट का पहला राउंड 15 से 18 अगस्त के बीच होगा, जबकि दूसरा राउंड 21 से 24 अगस्त, तीसरा राउंड 27 से 30 अगस्त के बीच होने वाला है.
  • इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. सेमीफाइनल के दोनों मुकाबले 2 से 5 सितंबर के बीच खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मैच 8 से 11 सितंबर के बीच होगा.

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा को फाइनल में हराने वाले पाकिस्तानी ने जीता गोल्ड, तो हरभजन सिंह ने दी बधाई, लेकिन कर दी ये बड़ी गलती

ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav Buchi Babu 2024 Buchi Babu 2024 Schedule