आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अब तक अपने तीन मुकाबले खेल चुकी है. इन तीनों मैच में टीम ने सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की है. बाकि के दो मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसी बीच इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) के नाराजगी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
टीम की हार से नारज दिखे मैकुलम
आईपीएल (IPL 2021) में अपनी फ्रेंचाइजी को लेकर कोच का मानना है कि, आगामी मैच के दौरान टीम में कुछ नए बदलाव किए जाएगें. जिससे उन्हें इस बात की उम्मीद है कि टीम और वेन्यू में होने वाले बदलाव से दोबारा चीजें पटरी पर वापसी करेंगी. अभी तक केकेआर के ने अपने तीनों मुकाबलों की शुरूआत चेन्नई में किए थे. जिनमें से आखिर के दो मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
इस सीजन का अपना चौथा मैच कोलकाता टीम 21 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलेगी. दोनों ही टीमें आईपीएल खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने जहां दो बार इस चैंपियन ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल रही है. तो वहीं चेन्नई तीन बार चैंपियन बनने का सपना पूरा कर चुकी है. फिलहाल आगामी मुकाबले के सिलसिले में बात करते हुए ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) ने बड़ा बयान दिया है.
नए वेन्यू और टीम में कुछ बदलाव से अगले मैच में हो सकता है फायदा- मैकुलम
मैकुलम ने कहा कि,
"हमें शायद ऐसे खिलाड़ी चाहिए, जो तारोताजा हों. उम्मीद है कि टीम में कुछ बदलाव होगा. मुंबई में मैच होने से वेन्यू में भी बदलाव होगा. नया वेन्यू के साथ ही हमें कुछ जगहों पर सुधार भी करना होगा. हम आने वाले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर वापसी कर सकते हैं".
पिछले मैच में वरुण चक्रवर्ती ने आरसीबी के खिलाफ शुरूआत ओवर में 2 विकेट झटके थे. लेकिन कप्तान इयोन मॉर्गन ने उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया था जिसे लेकर ब्रैंडम मैक्कुलम (Brendon Mccullum) ने नाराजगी भी जाहिर की. इस मसले पर बात करते हए उन्होंने कहा कि,
"हमें उस दौरान चक्रवर्ती को गेंदबाजी से नहीं हटाना चाहिए था. उस ओवर के बाद उन्हें हटाना गलती थी. हम एबी डिविलियर्स के खिलाफ उनका इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन हमारा यह प्लान काम नहीं आया."
एबी डिविलियर्स नई योजना के साथ उतरे हैं- मैकुलम
केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में डिविलियर्स (76*) और मैक्सवेल (78) ने शानदार बल्लेबाजी की थी. जिसके दम पर आरसीबी ने 204 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा ककने उतरी केकेआर को आरसीबी ने 166 रन पर ही रोक दिया थी. डिविलियर्स को लेकर ब्रैंडम मैकुलम (Brendon Mccullum) ने कहा कि,
‘ऐसा लगता है कि वो नए प्लान के साथ उतरे हैं. वह आत्मविश्वास से भरे लग रहे हैं. उन्होंने मैच पर हमारी पकड़ को दूर कर दिया था. विश्व स्तरीय खिलाड़ी ऐसा ही करते है, विरोधी टीम पर काफी दबाव बनाते हैं.’
इसके साथ ही अगले में उन्होंने सुनील नरेन के भी उतरने के संकेत दिए हैं.