ब्रेंडन टेलर ने जिम्‍बाब्‍वे टीम और फैंस को दिया बड़ा झटका, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ब्रेंडन टेलर ने जिम्‍बाब्‍वे टीम और फैंस को दिया बड़ा झटका, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा

टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है और उससे पहले जिम्‍बाब्‍वे के स्‍टार क्रिकेटर ब्रेंडन टेलर (brendan taylor) ने एक बड़ा फैसला करते हुए फैंस को चौंका दिया है. इस समय एक तरफ जहां सभी टीमें विश्व कप की तैयारी में लगी हैं वहीं दूसरी तरफ उनका ये फैसला क्रिकेटप्रेमियों के लिए किसी बड़ी हैरानी से कम नहीं है. अपने 17 साल के लंबे क्रिकेट करियर को उन्होंने अलविदा कह दिया है.

जिम्‍बाब्‍वे टीम को बल्लेबाज ने दिया झटका

Brendan taylor

दरअसल 34 साल के पूर्व कप्‍तान और जिम्‍बाब्‍वे के मशहूर क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल रहा ये बल्लेबाज सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला खेलेगा. साल 2004 में उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी. डेब्‍यू के बाद से वो अपनी प्रतिभा के दम पर जिम्‍बाब्‍वे टीम के अहम खिलाड़ियों का हिस्सा बन गए थे. 0 से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले इस क्रिकेटर ने 204 मुकाबले खेले हैं.

204 मैचों में उन्होंने कुल 6 हजार 677 रन वनडे में बनाए हैं. उन्होंने 11 वनडे शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं. तो वहीं 34 टेस्‍ट मैचों में उन्होंने 2 हजार 320 रन बनाए हैं. जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. उन्‍होंने संन्यास की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है.

भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ नहीं छोड़ते थे मौका

publive-image

अपने संन्यास के बारे में घोषणा करते हुए ब्रेंडन टेलर (brendan taylor) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि,

"मैं भारी मन से अनाउंस कर रहा हूं कि कल (सोमवार) मेरे देश के लिए मेरा आखिरी मैच है. मेरा लक्ष्‍य हमेशा टीम को बेहतर स्थिति में छोड़ना था. क्‍योंकि 2004 में जब मैं पहली बार वापस आया था. मुझे उम्‍मीद है कि मैंने ऐसा किया."

साल 2015 में खेले गए वर्ल्‍ड कप में इस बल्लेबाज ने जिम्‍बाब्‍वे के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाए थे.

publive-image

ब्रेंडन टेलर (brendan taylor) का बल्उला सबसे ज्यादा भारत के खिलाफ रन उगलता है. उन्‍होंने भारतीय गेंदबाजों को अपनी धुंधाआर बल्लेबाजी से काफी परेशान किया है. जब भी उनके सामने भारतीय गेंदबाज होते थे उस वक्त वो इस मौके को भुनाने में पीछे नहीं हटते थे. साल 2010, मई में भारत के खिलाफ उन्होंने 81 रन की पारी खेली थी. इसके बाद जून 2010 में भारत के खिलाफ 74 रन की पारी खेली. 2015 में ऑकलैंड में भारत के खिलाफ उन्‍होंने शतक जड़ते हुए 138 रन की शानदारी पारी खेली थी.

https://twitter.com/BrendanTaylor86/status/1437132403760320521?s=20

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021