ब्रेकिंग न्यूज: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान को हुई जेल, PM पद छिनने के बाद बर्बाद हुई जिंदगी

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
ब्रेकिंग न्यूज: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान को हुई जेल, PM पद छिनने के बाद बर्बाद हुई जिंदगी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का नाम कई बड़े-बड़े विवादों के साथ जुड़ा हुआ। आए दिन वह किसी-ना-किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर वह चर्चाओं का विषय बन गए हैं। मंगलवार यानी 9 मई को इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट गए थे। लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें कोर्ट के बाहर से ही अरेस्ट कर लिया।

इमरान खान हुए गिरफ्तार

दरअसल, इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट अपने बायो‍मेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए जा रहे थे। लेकिन उन्हें कोर्ट के बाहर से गिरफ्तर कर लिया गया। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता मुसर्रत चीमा ने उनकी गिरफ़्तारी का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि इमरान को टॉर्चर किया जा रहा है। उनका कहना है कि खान को मारा जा रहा है। खबरें हैं कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें अरेस्ट किया है। इस बात कि जानकारी पीटीआई ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके दी है। इसी वीडियो में उनके साथ टॉर्चर होने की बात भी कही गई है।

यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने

क्या है पूरा मामला?

इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकियों (FIR) के खिलाफ जमानत की अपील करने के लिए अदालत गए थे। हालांकि, इससे पहले कि वह कोर्ट जाते, रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पीटीआई द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रंजर्स ने उन्हें चारों ओर से घेरा हुआ है। इस वीडियो में मुसर्रत चीमा ने कई आरोप भी लगाए हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान को अलकादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि एनएबी के अधिकारियों के पास गिरफ्तारी वारंट भी था।

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने साल 2023 में मचाया कहर, एक की 4 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी