इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 15 जनवरी को टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई तीन मैचों कि टेस्ट सीरीज के 24 घंटे बाद विराट ने ये फैसला सोशल मीडिया के जरिए साझा किया था। उनके फैंस के साथ क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले लोग उनके इस फैसले से मायूस नजर आए। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली (Virat Kohli) कि कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है।
Virat Kohli कि कप्तानी की कमी खलेगी - ब्रैड हॉग
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने विराट कोहली (Virat Kohli) कि कप्तानी कि जमकर तारीफ की है। अपने यूट्यूब चैनल के जरिए बातचीत करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा कि
"हर बार जब भी मैं कोहली (Virat Kohli) के पास से गुजरा तो वो रुके। हमारे बीच क्रिकेट से संबंधित कुछ बातचीत हुई और फिर वो चले जाते थे। वो मैदान के अंदर और बाहर काफी व्यस्त होने के बावजूद सभी के लिए समय निकाल लेते हैं। उन्हें ट्रेनिंग करना होती है, विज्ञापन करने होते हैं और खुद को मानसिक रूप से संतुलित रखना होता है व अपने परिवार का ध्यान रखना होता है। इन सबके बावजूद वो समय निकालना जानते हैं।"
अगले कप्तान के लिए होगी मुश्किल
इसके साथ ही हॉग ने कहा कि
"विराट कोहली (Virat Kohli) खेल के सच्चे दूत हैं और मेरे लिए आगे चलकर भारतीय टीम को कप्तान के रूप में उनकी कमी खलेगी। शाबाश विराट कोहली। आपने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। अगले कप्तान को बड़ी जगह भरना होगी।"
Virat Kohli का कप्तानी रिकॉर्ड
इसके साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) 4 महीने पहले तीनों फॉर्मैट में भारत कि कप्तानी कर रहे थे। 1लेकिन 15 जनवरी 2022 को टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद विराट किसी भी फॉर्मैट में भारत कि कप्तानी नहीं करेंगे। विराट (Virat Kohli) टेस्ट फॉर्मैट में भारत के सफलतम कप्तान है। उन्होंने 68 मैचों में भारत की कप्तानी कि है, जिसमें से 40 मैचों में भारत को जीत मिली है। वहीं अगर वनडे मुकाबलों कि बात कि जाए तो विराट ने 95 वनडे मैच में भारत का नेतृत्व किया है, इसमें उनके खाते में 65 जीत है।