ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बताया, क्यों रोहित शर्मा से अच्छे टेस्ट कप्तान साबित होंगे अजिंक्य रहाणे

Published - 21 Nov 2020, 01:49 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा आईपीएल में चोटिल होने की वजह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 और वनडे सीरीज में सक्षम नहीं हो सके। हालांकि बीसीसीआई ने रोहित को टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है। इसी बीच यह भी चर्चा है की रोहित क्या आगामी दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे।

रोहित पर फैंस का भरोसा

लोगों को उम्मीद है की रोहित, विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाएंगे। दरअसल विराट कोहली जनवरी में पिता बनने वाले है जिसकी वजह से वह भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक मैच का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके बाद कोहली भारत स्वदेश लौट आएंगे। कोहली के अनुपस्थिति में लोगों को रोहित पर भरोसा है।

कई लोगों ने तो पिछले दिनों यह भी भरोसा जताया की कोहली के वापस आने के बाद रोहित को टीम का कप्तान बना देना चाहिए। लेकिन ज्यादातर लोग इससे सहमत नहीं है। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेटर ने भी रोहित शर्मा को कप्तान बनाने को लेकर अपनी राय दी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने कहा की विदेशी धरती पर रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की नहीं है।

रोहित शर्मा पर ब्रैड हॉग की प्रतिक्रिया

दरअसल एक क्रिकेट फैन ने ब्रैड हॉग से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के बारे में पूछा की अजिंक्य रहाणे को आखिरी 3 टेस्ट में कप्तान बनाने पर आपके क्या विचार हैं? इस पर हॉग ने जवाब दिया-

"रहाणे अच्छा काम करेंगे, दूसरा एकलौता विकल्प रोहित शर्मा हैं लेकिन उनका विदेशी सरजमीं पर रिकॉर्ड प्लेइंग इलेवन में भी उनकी जगह पक्की नहीं करता"

विदेशी मैदानों पर रोहित के टेस्ट आकड़े

रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में विदेशी मैदानों पर रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है। अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उनका टेस्ट औसत सिर्फ 31 का है, जबकि इंग्लैंड में 2 टेस्ट पारियों में सिर्फ 34 रन बना सके हैं। साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा का टेस्ट औसत 15.37 है।

श्रीलंका में 33.66 और वेस्टइंडीज के मैदानों पर उनका औसत 25 का है। हालांकि रोहित शर्मा के लिए साल 2019-20 का सीजन अच्छा रहा, उन्होंने 6 टेस्ट पारियों में 92.66 के शानदार औसत से 556 रन ठोके।

Tagged:

रोहित शर्मा टीम इंडिया ब्रैड हॉग