ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुनी IPL 2022 की प्लेइंग-XI का चयन, विराट-रोहित सहित इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं किया शामिल

Published - 31 May 2022, 07:09 AM

Virat and Rohit

Brad Hogg: आईपीएल का 15वां सीजन खत्म हो चुका है लेकिन अब भी इसका खुमार फैंस और कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के सिर से अभी तक नहीं उतरा है। जहां फैंस सोशल मीडिया पर अपनी मनपसंदीदा टीम को लेकर चर्चे कर रहे हैं, तो वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग ने आईपीएल 2022 का समापन होने के बाद अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में उन खिलाड़ियों को जगह दी है जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा। आइए जानते हैं की ब्रैड हॉग ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में किस को मौका दिया और किसको नहीं....

Brad Hogg ने किया अपनी बेस्ट IPL 2022 प्लेइंग इलेवन का चयन

Brad Hogg Picks His Best Plating XI Of The IPL 2022
Brad Hogg Picks His Best Plating XI Of The IPL 2022

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने हाल ही में आईपीएल 2022 के लिए अपनी खास प्लेइंग इलेवन चुनी है। आईपीएल 2022 में पांड्या ने नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी बहुत शानदार की थी जिस वजह से, कंगारू टीम के खिलाड़ी ने अपनी इस खास टीम की कमान पांड्या को सौंपी। ओपनर की तौर पर हॉग ने डेविड वॉर्नर और जोस बटलर को अपनी टीम में शामिल किया।

वहीं मीडिल ऑर्डर की बात की जाए तो, उन्होंने तीन नंबर पर उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के अनकैप्ड इंडियन प्लेयर राहुल त्रिपाठी को, नंबर चार पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को और नंबर पांच के लिए गुजरात टाइटन्स के डेविड मिलर को चुना।

इनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फिनिशर दिनेश कार्तिक ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से टीम के लिए जिताऊ पारी खेली, जिसके बाद उन्हे हॉग ने अपनी टीम का फिनिशर बनाया। 9वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह, 10वें पर हर्षल पटेल और 11वें नंबर पर मोहम्मद शमी को चुना है।

Brad Hogg ने इन खिलाड़ी को नहीं किया अपनी टीम में शामिल

Virat Kohli MOM vs GT-IPL 2022

उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में उन खिलाड़ियों को जगह दी जिनका प्रदर्शन पूरे सीजन शानदार नजर आया और इसी वजह से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली, इस सीजन रहे कप्तान फाफ डू पलेसिस और बहुत से सारे दिग्गज खिलाड़ी को इस प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाई।

इनके अलावा पर्पल कैप विजेता युजवेंद्र चहल जो सीजन कीर शुरुआत में शानदार फॉर्म में नजर आए ठेर, लेकिन प्लेऑफ़ में टीम के लिए बहुत ही बुरा प्रदर्शन किया उन्हे भी हॉग ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी मएब ब्रैड हॉग की इस खास प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।

Brad Hogg की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

Brad Hogg

जोस बटलर, डेविड वार्नर, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।

Tagged:

IPL 2022 Brad hogg hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.