IPL 2023 से पहले प्रीति ज़िंटा ने इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर खेला बड़ा दांव, पंजाब किंग्स के साथ जोड़कर विपक्षियों को दी चुनौती

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
IPL 2023 से पहले प्रीति ज़िंटा ने इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर खेला बड़ा दांव, पंजाब किंग्स के साथ जोड़कर विपक्षियों को दी चुनौती

Brad Haddin: टी20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में आज एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन को आगामी आईपीएल 2023 के लिए टीम के साथ सहायक कोच के तौर पर जोड़ा है. 44 वर्षीय ब्रैड हैडिन हेड कोच ट्रेवर बेलिस के अस्सिस्टेंट के तौर पर काम करते हुए नजर आयेंगे. दोनों ही आईपीएल में पहले भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साथ में काम कर चुके है. बता दें फ्रेंचाइजी ने अनिल कुंबले को भी हटाकर ट्रेवर बेलिस को अपना हेड कोच नियुक्त किया था.

जल्द बदलेगा पंजाब किंग्स का सपोर्ट स्टाफ

Brad Haddin Brad Haddin

सामने आई जानकारी के मुताबिक ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) को सहायक कोच के तौर पर नियुक्त किये जाने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्होंने आईपीएल 2023 के लिए फ्रेंचाइजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. ब्रैड हैडिन आईपीएल में एक खिलाड़ी के तौर पर भाग ले चुके है. उन्हें साल 2011 में आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा थे लेकिन सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो कुछ ख़ास नहीं कर सके.

ऐसे में पिछले कई सीज़न से खराब प्रदर्शन कर रही पंजाब की टीम ने लगता है अपने सपोर्ट स्टाफ को बदलने की प्रकिर्या शुरू कर दी है. हेड कोच को बदलने के बाद अस्सिस्टेंट कोच को भी बदल दिया गया है. इसेक अलावा कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी है की फ्रेंचाइजी ने सहायक कोच जोंटी रोड्स और गेंदबाजी कोच डेमियन राइट के कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं बढ़ाये है. ऐसे में बडकी सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव किये जा सकते है.

Brad Haddin का क्रिकेट करियर

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनो ही फॉर्मेट खेलने वाले ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) ने अपना डेब्यू 2001 में कर लिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट, 126 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया है. 66 मैचों में उनके नाम पर 4 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 3266 रन दर्ज है. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 31 से ज्यादा की औसत से 3121 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 16 अर्ध शतक भी जमाये है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 मैच खेलते हुए 29 पारियों में 17.48 की औसत से 402 रन बनाए हैं.

पंजाब को है पहले ख़िताब का इंतजार

Punjab Kings

पंजाब बेलिस के तहत अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने की उम्मीद कर रहा है, जिन्होंने 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था. 2008 में आईपीएल के शुरू होने के बाद से टीम का खराब प्रदर्शन जारी है. पंजाब की टीम पिछले चार सत्रों में छठे स्थान पर रही है और पिछले तीन सत्रों से प्ले-ऑफ में जगह बनाने में सक्षम नहीं हो पाई थी.

पिछले सीजन में मयंक अग्रवाल टीम के कप्तान थे, लेकिन वह बल्ले से उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. हैडिन (Brad Haddin) अपने समय के शीर्ष विकेटकीपरों में से एक रहे हैं और ऐसे में आईपीएल के 16वें सीजन में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि बेलिस और हैडिन की जोड़ी क्या कमाल दिखाती है.

ipl PUNJAB KINGS Brad Haddin IPL 2023