IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के पास होगा खुद को साबित करने का मौका, इस टूर्नामेंट में दिखा सकते हैं जलवे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Bangladesh Premier League 2022 to get underway on January 21, final on February 18

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) की एक बार फिर से धमाकेदार अंदाज में वापसी हो रही है. कोरोना महामारी के बीच ये टूर्नामेंट पहली बार आयोजित होने जा रहा है. आखिरी बार ये लीग साल 2019 में आयोजित हुई थी. अब इस सीजन के शेड्यूल से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की गई है. इस लीग को लेकर बांग्लादेश के फैंस भी बेहद खुश हैं. फिलहाल इस BPL 2022 की शुरूआत कब होगी और इसका फाइनल मैच कब खेला जाएगा. इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का शेड्यूल आया सामने

 BPL 2022 schedule

दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग का नया सीजन 21 जनवरी से 18 फरवरी के बीच खेला जाएगा. खास बात तो यह है कि इस बार ये टूर्नामेंट आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले ही आयोजित किया जा रहा है. BCCI की ओर से हाल ही में दी गई जानकारी की माने तो यदि कोरोना के बीच हालात नहीं बिगड़ते हैं तो 7 से 8 फरवरी के बीच मेगा ऑक्शन कराया जा सकता है.

यदि प्लान के मुताबिक चीजें चलती हैं तो तब तक बीपीएल 2022 (BPL 2022) का करीब आधा सीजन संपन्न हो जाएगा. यानी की इस टूर्नाेमेंट में कई स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आईपीएल में अच्छी खासी रकम मिल सकती है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बुद्धवार को इस सिलसिले में जानकारी दी. पिछले साल इस लीग को कोरोना महामारी के कहर के चलते स्थगित करना पड़ा था.

ये स्टेडियम करेंगे लीग के 40 मैचों की मेजबानी

 BPL 2022 Venue

इसके बदले बोर्ड ने स्थानीय खिलाड़ियों के साथ बंगबंधु टी-20 कप आयोजित कराया था. रिपोर्ट की माने तो बीपीएल 2022 (BPL 2022) लीग के 40 मैचों की मेजबानी 3 वेन्यू, ढाका में शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, चटगांव में ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम और सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करने के तैयार हैं. चैंपियनशिप में 36 मैच राउंड रॉबिन प्रारूप में होंगे. इसके बाद 3 प्लेऑफ और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

इससे पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 के लिए 6 टीमों को अंतिम रूप दिया था. जिसमें Chattogram (Delta Sports Limited-Akhtar Group) से लेकर Barishal (Fortune Shoes Limited), Dhaka (Rupa Fabrics Ltd & Marn Steel Ltd (Consortium), Cumilla (Comilla Legends Limited), Sylhet (Pragoti Green Auto Rice Mills Ltd) and Khulna (Mind Tree Ltd) ये टीमें शामिल हैं.

हैदर मलिक ने लीग से जुड़े शेड्यूल पर दिया बयान

 BPL 2022

खबरों की माने तो बांग्लादेश बोर्ड ने सभी 6 टीमों को एक बांग्लादेशी और 3 विदेशी खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के अलावा साइन करने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही टीमें ड्राफ्ट के जरिए 10 देशी और 3 विदेशी खिलाड़ियों को भी ड्राफ्ट कर सकती हैं. बता दें ये नीलामी 27 दिसंबर को ढाका में होगी. इस शेड्यूल के सामने आने के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रीय क्रिकेटरों के न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में शुरू होने वाली दो मैचों की विदेशी टेस्ट श्रृंखला के खत्म होने के बाद ब्रेक पर जाने की संभावना है.

बीपीएल 2022 (BPL 2022) के बारे में बात करते हुए लीग के गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन इस्माइल हैदर मलिक ने कहा, टूर्नामेंट को लेकर थोड़ी असमंजस्य के हालात बने हुए थे. हम पहले यह पक्का करना चाहते थे कि कोरोना के बीच बांग्लादेश टीम न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल पाएगी या नहीं. अब जब ये तय हो चुका है तो हमने बीपीएल की भी तैयारी कर ली है. बता दें, आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले ये टूर्नामेंट खेला जाएगा, ऐसे में खिलाड़ियों के पास खुद को साबित कर, फ्रेंचाइजियों को आकर्षित करने का मौका होगा.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

BPL 2022