VIDEO: 19 साल की उम्र में Umran Malik को फेल कर रहा है यह गेंदबाज, 150 की रफ्तार से दागता है मिसाइल जैसी गेंद
Published - 06 Dec 2022, 12:12 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:35 AM

भारतीय क्रिकेट टीम की समस्या इस समय सबसे बड़ी समस्या तेज गेंदबाजी बनी हुई हैं। एशिया कप से लेकर विश्व कप तक गेंदबाजो का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। आखिरी के ओवर में कोई भी गेंदबाज रन बचाने में कामयाब साबित नहीं हो सका हैं। इग्लैंड के बल्लबाजो ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी लाईन अप की पोल खोल कर रख दी थी। बता दे कि भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
जिसके बाद बीसीसीआई भविष्य के लिए ऐसे तेज गेंदबाजो की तलाश में हैं जो भारतीय टीम की खिताबी जीत में हिस्सा बन सके। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उमरान मलिक (Umran Malik) की तरह ही एक 19 वर्षीय गेंदबाज 145 km/h की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा हैं।
भारत को मिला दूसरा Umran Malik
भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है। आईपीएल ने बहुत से तेज गेंदबाज ऐसे दिए हैं, जो लगातार 140 की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसे ट्विटर पर पत्रकार मोहसिन कमल ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंटल अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें एक युवा गेंदबाज़ अपनी आग उगलती गेंदों के दम पर बल्लेबाज़ों को दिन में तारे दिखाता नज़र आ रहा है।
यह वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो मनित जसरोटिया की स्पीड भरी बाउंसर उनकी ताकत है। वह जम्मू कश्मीर अंडर-25 का हिस्सा रह चुके हैं। बता दे कि जम्मू के रहने वाले मनित जसरोटिया सिर्फ 19 साल के हैं और छोटी उम्र में उन्होंने आसानी से 145 Kph की रफ्तार पकड़ ली है। वहीं उनकी तुलना तेज गेंदबाज उमरान मिलक से की जा रही हैं। जिन्होंने आईपीएल में लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी की हैं। मौजूदा समय में उमरान (Umran Malik) भारतीय टीम के लिए टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पर्दापरण मुकाबला खेल चुके हैं।
🚨ONE MORE SPEEDSTER FROM JAMMU 🚨
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) December 6, 2022
Manit Jasrotia, 19, is the speed guy! Those who’ve faced him say he seems over 145kmph! His run-up is short but he generates quite some pace at the delivery point! Was recently part of the J&K U-25 team and has done well at the U-19 level too! pic.twitter.com/6zsPGGiz81
Umran Malik को मिला इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका
जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक (Umran Malik0 इंटरनेशनल स्तर पर अपनी रफ्तार से खूब जलवे बिखेर रहे हैं। आईपीएल में उन्होंने लगातार 150kph की स्पीड से गेंदबाज़ी करके सभी के दिल मे जगह बनाई थी। जिसके बाद उन्हें भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिला। ऐसा माना जाता है कि भविष्य में उन्हें ऐसे ही मौके मिलते रहे तो वह शोएब अख्तर की 161.3 kph स्पीड का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। उमरान ने अब तक पर 3 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।