भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए दोनों टीमों की 15-15 सदस्यीय टीम का ऐलान, RCB से खेले 1-2 नहीं कुल 9 खिलाड़ियों को मौका

Published - 14 Oct 2025, 04:19 PM | Updated - 14 Oct 2025, 04:20 PM

RCB

RCB: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर चरम पर है। 19 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी। इस सीरीज़ के लिए दोनों देशों ने अपने-अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

मुकाबला सिर्फ दो दिग्गज टीमों के बीच नहीं, बल्कि आईपीएल फ्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए भी बेहद खास होगा। वजह यह है कि दोनों टीमों में मिलाकर कुल 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो RCB से जुड़े रहे हैं या फिलहाल टीम का हिस्सा हैं।

दोनों टीमों में RCB के नौ खिलाड़ी शामिल

इस बार की सीरीज़ में आरसीबी (RCB) का रंग दोनों स्क्वाड्स में साफ झलकता है। भारतीय टीम में विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो कभी न कभी आरसीबी (RCB) का हिस्सा रहे हैं। विराट कोहली और सिराज अभी भी फ्रैंचाइज़ी के अहम स्तंभ हैं और अपने प्रदर्शन से आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में लगातार प्रभाव छोड़ते आ रहे हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी आरसीबी (RCB) से जुड़े कई नाम हैं — मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, और एडम ज़म्पा। ये सभी खिलाड़ी या तो आरसीबी (RCB) की जर्सी पहन चुके हैं या इस फ्रैंचाइज़ी के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं। सबसे रोचक बात यह होगी कि आईपीएल (RCB) में एक साथ खेलने वाले कोहली, सिराज और हेजलवुड अब एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। फैंस के लिए यह भिड़ंत न केवल रोमांचक बल्कि भावनात्मक भी होगी।

शुभमन गिल के हाथों में होंगी टीम इंडिया की कमान

इस बार भारतीय टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों सौंपी गई है। वनडे प्रारूप में यह उनका पहला कप्तानी कार्यकाल होगा, जो उनके करियर के लिए बड़ा अवसर साबित हो सकता है। चयनकर्ताओं ने उन्हें रोहित शर्मा की जगह उन्हें वनडे टीम का कप्तान बनाया हैं। इस सीरीज़ में युवाओं के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया है, जिससे टीम का संतुलन शानदार दिखाई दे रहा है।

सबसे बड़ी बात यह है कि टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है। दोनों दिग्गज काफी समय से मैदान से दूर थे और अब भारतीय वनडे टीम में वापसी करेंगे। कोहली और रोहित की मौजूदगी से भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम बेहद मज़बूत हो गया है। इनके साथ केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।

ऑस्ट्रेलिया की कमान मिशेल मार्श के हाथों

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिशेल मार्श करेंगे, जिन्होंने नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है। कमिंस इस दौरे से आराम पर हैं, और ऐसे में मार्श को टीम की अगुवाई का बड़ा मौका मिला है। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम संतुलित, आक्रामक और आत्मविश्वास से भरी हुई नज़र आ रही है।

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो टीम के लिए बेहद अहम भूमिका निभा सकते हैं — कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, ट्रैविस हेड और एडम ज़म्पा उनमें प्रमुख हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी उपयोगिता साबित की है।

खासकर स्टार्क और हेजलवुड की तेज़ गेंदबाज़ी जोड़ी भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है, जबकि ट्रैविस हेड और ज़म्पा अपनी स्थिरता और निरंतर प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। मिशेल मार्श की कप्तानी में टीम ने हाल के महीनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और अब उनकी नज़रें भारत जैसी शीर्ष टीम को मात देने पर टिकी हैं।

19 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी, जबकि दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर और तीसरा व अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आयोजित होगी, जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है।

पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई द्विपक्षीय सीरीज ने फैंस को रोमांच से भर दिया है, और इस बार भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड :

टीम इंडिया का स्क्वाड : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाडः मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा ।

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैचतारीखसमय
पहला वनडे19 अक्टूबरसुबह 9:00 बजे
दूसरा वनडे23 अक्टूबरसुबह 9:00 बजे
तीसरा वनडे25 अक्टूबरसुबह 9:00 बजे

ये भी पढ़े : इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई DONE, 6 सालों में सिर्फ 8 शतक लगाने वाले बल्लेबाज को BCCI ने बनाया कप्तान

Tagged:

indian cricket team RCB ind vs aus India Tour of Australia 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज़ में कुल 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल फ्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़े रहे हैं या फिलहाल टीम का हिस्सा हैं। इनमें भारत के विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर, तथा ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड और एडम ज़म्पा शामिल हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली जाएगी। पहला मैच 19 अक्टूबर, दूसरा 23 अक्टूबर और तीसरा व निर्णायक मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।