बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होगी इस 24 साल के भारतीय खिलाड़ी की आखिरी टेस्ट सीरीज, इस वजह से लेगा संन्यास

Border Gavaskar Trophy: पर्थ में टीम इंडिया मेजबान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है, जो फैंस को हैरान कर सकती है...

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Devdutt Padikkal ,Team India, Border Gavaskar Trophy 2024-25

Border Gavaskar Trophy: पर्थ में टीम इंडिया मेजबान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। अब तक दो दिन इस मैच के बीत चुके हैं, जबकि तीसरे दिन की शुरूआत हो चुकी और दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। लेकिन, बॉर्डर गावस्कर सीरीज कई खिलाड़ियों के करियर का फैसला करने वाली है। इस कड़ी में हम एक ऐसे 24 साल के भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे, जिसके लिए ये आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है और उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है, क्या है इसके पीछे की वजह ये भी जानेंगे इस खबर में....

Border Gavaskar Trophy सीरीज इस खिलाड़ी के करियर के लिए बनी संकट!

Devdutt Padikkal Biography: देवदत्त पडिक्कल का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दरअसल, उंगली में फ्रैक्चर के कारण शुभमन गिल वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया। सिर्फ स्क्वॉड से ही उन्हें नहीं जोड़ा गया बल्कि उन्हें पर्थ टेस्ट की प्लेइंग-XI में भी शामिल किया गया। पहली पारी में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे।

दूसरी पारी में भी अभी तक उन्होंने कुछ खास नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि वो खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर इसमें भी वो फ्लॉप रहे तो उन्हें 24 साल की उम्र में ही टेस्ट करियर पर बड़ा फैसला करना पड़ सकता है। शायद इसके बाद सेलेक्टर्स भी उन्हें टीम इंडिया में तवज्जो ना दें। 

देवदत्त पडिक्कल के लिए बढ़ेगी मुश्किलें

यही वजह है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दूसरे मैच में उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, अगर शुभमन गिल दूसरे मैच में फिट होकर लौटते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तय होगी। देवदत्त को इस वजह से भी बाहर किया जा सकता है। यही वजह है कि 24 साल के इस खिलाड़ी को भविष्य में शायद ही टेस्ट फॉर्मेट में कंसीडर किया जाए, क्योंकि टीम इंडिया के पास कई विकल्प मौजूद हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में उन्होंने किया था खतरनाक प्रदर्शन 

गौरतलब है कि देवदत्त पडिक्कल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने 60 से ज्यादा रनों की अनोखी पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया था। अब इस खिलाड़ी को शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में चुना गया है। लेकिन अभी तक वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं।

ये भी पढ़िए: IND vs AUS: एडिलेड से पहले अचानक भारत आ गए ये 2 खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने 18 सदस्यीय टीम में किया बड़ा उलटफेर

Border-Gavaskar trophy team india devdutt padikkal ind vs aus