Border-Gavaskar Trophy ने पहले भी खत्म किया था इन 5 स्टार्स खिलाड़ियों का करियर, अब रोहित-विराट की बारी

Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज पहले भी इन पांच दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के करियर अंत बनी थी। अब इसी लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम जुड़ता दिखाई दे रहा है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
bgt

Border-Gavaskar Trophy: साल 2024 की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हारने के बाद ये सीरीज कई मायनों में भारत के लिए अहम है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट करियर भी इस सीरीज के साथ खत्म हो सकता है। क्योंकि इससे पहले भी इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स के लिए ये सीरीज उनके करियर का अंत बनी थी। आइए, नजर डालते हैं उन पांच भारतीय क्रिकेटर्स पर। 

Border-Gavaskar Trophy के बाद खत्म हुआ था इन 5 खिलाड़ियों का करियर

1. सौरव गांगुली

ganguly

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) का अंतर्राष्ट्रीय करियर साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ खत्म हुआ था। उनका आखिरी टेस्ट नागपुर में था, जहां आखिरी समय में एमएस धोनी ने उन्हें कप्तानी भी सौंपी थी। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 113 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए।

2.अनिल कुंबले

kumble

टीम इंडिया (Team India) के इतिहास में सबसे दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में से एक अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 2008 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अचानक ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनके नाम 132 टेस्ट मुकाबलों में 619 विकेट दर्ज हैं।

3.विरेंद्र सहवाग

sehwag

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को सबसे आक्रमक सलामी बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। भारत के लिए कई ऐतिहासिक पारियां खेलने वाले सहवाग के लिए 2013 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उनके करियर की आखिरी सीरीज बनकर रह गई थी। उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले और 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए।

4.राहुल द्रविड़

dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने करियर का आखिरी मैच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में ही खेला था। भारत ने 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया का दौरे किया था। इस सीरीज में राहुल द्रविड़ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे, जिसके बाद उन्होंने भारत लौटते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। राहुल द्रविड़ के नाम 164 टेस्ट मैचों में 52.31 की औसत से 13288 रन दर्ज हैं।

5.महेंद्र सिंह धोनी

dhoni

भारतीय टीम के पूर्व कपतान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टेस्ट रिटायरमेंट सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी। उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनके बाद विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया गया था। धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः क्या रोहित शर्मा की जगह लेने के लायक हैं केएल राहुल? जानिए क्या कहते हैं ये आंकड़े

border gavaskar trohpy 2024-25 ind vs aus Virat Kohli Rohit Sharma