Border Gavaskar Trophy: भारत से भिड़ने से पहले खौफ में ऑस्ट्रेलिया, 30 ओवर में ही मैच खत्म करने की सता रही है चिंता

Border Gavaskar Trophy: भारत ने बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से सूफड़ा साफ कर दिया है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia) में खौफ देखने को...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Australia

BGT 2025 सीरीज में भारत से भिड़ने से पहले खौफ में Australia, 30 ओवर में ही मैच खत्म करने की सता रही है चिंता, इस दिग्गज ने किया खुलासा

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया को अगले महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) रवाना होना है. जहां दोनों टीमें एक दूसरे के विरूद्ध 5 टेस्ट मैच खेलेंगी. इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. लेकिन, उससे पहले बयानबाजियों का दौर जारी है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें साफ तौर से भारतीय टीम का डर झलक रहा है. क्योंकि, हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में ढाई दिन शिकस्त दें दी. भारत का यह आक्रामक रवैया देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया पूर्व खिलाड़ी को चिंता सताने लगी है. 

Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया को सताया डर 

भारतीय टीम में कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर खींचा है. भारत ने इस टेस्ट में कमाल का अप्रोच दिखाया. पहले दिन का खेल 35 ओवर्स में खत्म हो गया, जिसके बाद 2 दिन खेल बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका. लेकिन,चौथे दिन भारत ने बाग्लादेश के आउट कर दूसरी पारे किएल आमंत्रित कर दिया और 5वें दूसरे टेस्ट को 7 विकेट से बड़ी आसानी से जीत लिया. भारत की यह सोच देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) में डर देखने को मिल रहा है. क्योंकि, भारत को अपनी अगली टेस्ट कंगारूओं के साथ खेलनी है. 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) शुरू होनो में अभी समय बाकी है. लेकिन, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर विश्व भर की निगाहें टीकी हुई है. क्योंकि, एशेज सीरीज के बाद किसी टेस्ट सीरीज को सबसे ज्यादा देखा जाता या पसंद किया जाता है तो वह  बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है.

ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन सीरीज से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलिया (Australia) खिलाड़ी ब्रेडन हेडिन (Brad Haddin) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा, 

 ''मैं वास्तव में मानता हूं कि अगर आप नतीजे पर नजर डाले तो भारत के लिए सबसे खराब नतीजा ड्रॉ होता.रोहित के पास खोने के लिए कुछ नहीं था. यह टेस्ट जीतने का  अच्छा तरीका है.''

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल यहां देखें

  • पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, 2024 - पर्थ, सुबह 8:00 बजे
  • दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, 2024 - एडिलेड, सुबह 9:30 बजे
  • तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, 2024 - ब्रिस्बेन, सुबह 5:30 बजे
  • चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, 2024 - मेलबर्न, सुबह 5:30 बजे
  • पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2025 - सिडनी, सुबह 5:30 बजे

यह भी पढ़े: Virat Kohli के गले की हड्डी बनेगी न्यूज़ीलैंड, टेस्ट में औसत हो जाएगी धड़ाम, आंकड़े कर रहे हैं बयां

Cricket Australia Brad Haddin Border Gavaskar Trophy 2024