Champions Trophy 2025: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के हाथ से निकल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला अब सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा और भारतीय टीम उस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के सेलेक्शन और प्रदर्शन को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम का आंकलन किया जा सकता है। इस सीरीज से तय हो चुका है कि 4 भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं…
यह भी पढ़िए- मेलबर्न में भारत को रौंदकर फूला पैट कमिंस का सीना, रोहित शर्मा की कर दी बेइज्जती, बोले- अब सिडनी की बारी
बॉर्डर-गावस्कर में भारत का खराब प्रदर्शन
टीम इंडिया ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस पूरी सीरीज में ही खराब प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में बुमराह को छोड़ दें तो उनके अलावा कोई भी गेंदबाद विकेट लेता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी जायसवाल और राहुल के अलावा कोई भी ऊपरीक्रम का बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा है। निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं ये 4 खिलाड़ी
![Champions Trophy 2025](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/30/rhutcbvhTzJliDJ7WBAc.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से तय हो चुका है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया से 4 खिलाड़ियों की छुट्टी होने वाली है। प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप औऱ अभिमन्यु ईश्वरन को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की टीम में जगह नहीं मिलने वाली है। प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन को इस दौरे के लिए टीम में तो शामिल किया गया लेकिन 5 मैचों की लंबी सीरीज में एक भी मैच में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। इससे साफ हो जाता है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट किसी तरह का भरसा नहीं दिखा पा रहा है।
सुंदर और आकाश दीप की नहीं बन रही जगह
वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए लागातार शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की टीम में भी उनकी जगह बनती हुई नहीं दिख रही है। उनकी जगह अक्षर पटेल और कुलदीप को टीम में तरजीह दी जाएगी। आकाशदीप की बात करें तो उनका इस सीरीज में विकेट नहीं मिल पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर भी व संघर्ष कर रहे हैं तो ऐसे में टीम उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी का दांव नहीं खेल सकती है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- “ये बर्दाश्त से बाहर है...” मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद आगबबूला हुए रोहित शर्मा, इन खिलाड़ी पर ठोका शिकस्त का ठीकरा