विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट से बिल्कुल खुश नहीं है इंग्लैंड का यह दिग्गज खिलाड़ी, खुलकर किया काउंटी से विराट को बाहर करने की अपील

आपको बता दें इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम को अफगानिस्तान से एक टेस्ट मैच खेलना है. जिसे अब विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे. जबकि काउंटी क्रिकेट में सरे की टीम को चार दिवसीय तीन मैच खेलने हैं. जो कि 9 जून से 28 जून के बीच खेले जाएंगे. यह मैच मैच हैम्पशायर, समरसेट और यॉर्कशायर के खिलाफ होंगे.

author-image
AKHIL GUPTA
New Update
सचिन तेंदुलकर : इंगलैंड के खिलाफ जरूर चलेगा विराट का बल्ला

अगस्त में भारतीय टीम इंग्लैंड दौर पर जाने वाली है. उससे पहले विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट में खेलने की ख़बरें आ रही हैं. विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट में खेलने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विल्लिस ने इसका खुलकर विरोध किया है.

publive-image

विराट कोहली का काउंटी क्रिकेट में सरे की टीम के साथ करार हो गया है. जिससे वह अब जून में सरे की टीम के लिए खेलने को तैयार हैं. विराट कोहली का कहना है कि इंग्लैंड और भारत के बीच इंग्लैंड में होने वाले मैचों से पहले उनका काउंटी क्रिकेट में खेलने से वहां की परिथितियों को समझने में आसानी होगी. यही बात बॉब विल्लिस को रास नहीं आ रही है और वह उनका खुलकर विरोध प्रकट कर रहे हैं.

बॉब विल्लिस ने स्काई स्पोर्ट्स को बताते हुए कहा ''मैं काउंटी क्रिकेट में विदेशी खिलाड़ियों को नहीं देख सकता'' 

साथ ही उन्होंने कहा कि ''यह एक अच्छा जरिया है कि इसमें हम अपने खिलाड़ियों को खिलाकर उनके टेस्ट क्रिकेट को मजबूत कर सकें. इसके बजाय हम विराट कोहली को खिलाने जा रहे हैं. जिसे यहाँ की परिस्थियों को समझने में मदद मिलेगी, जबकि वह आगे टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में ही खेलने वाला हैं."

publive-image

 

आपको बता दें इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम को अफगानिस्तान से एक टेस्ट मैच खेलना है. जिसे अब विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे. जबकि काउंटी क्रिकेट में सरे की टीम को चार दिवसीय तीन मैच खेलने हैं. जो कि 9 जून से 28 जून के बीच खेले जाएंगे. यह मैच मैच हैम्पशायर, समरसेट और यॉर्कशायर के खिलाफ होंगे.

publive-image

आईपीएल में ना बिकने की वजह से चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा काउंटी क्रिकेट में ही खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा का करार यॉर्कशायर के साथ हुआ है.

publive-image

2014 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गयी थी, तो उसे पांच मैचों की सीरीज 3-1 से गंवानी पड़ी थी. इस टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली की फॉर्म नदारद दिखी थी. शायद इसीलिए विराट कोहली इंग्लैंड में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर कुछ ज्यादा ही सजग नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि उनका यह कदम कितना कारगर साबित होता है.

Virat Kohli