टी20 फॉर्मेट में बोर्ड ने दिया टीम को नया कप्तान, RCB के इस स्टार बल्लेबाज को सौंपी इंटरनेशनल सीरीज की कमान

Published - 17 Aug 2025, 03:04 PM | Updated - 17 Aug 2025, 03:21 PM

Kiwi Players Will Come On India Tour Not Rohit Gill But This Player Will Be Captain Vice Captain Team India Came Forward For 3 ODIs

RCB: साल 2026 में आईसीसी टी-20 विश्वकप खेला जाना है। इसकी तैयारी सभी टीमों द्वारा शुरू कर दी गई है। पिछले कुछ सालों में टी-20 फॉर्मेंट में युवा खिलाड़ियों का जलवा दिखा है। युवा प्लेयर्स ने टी-20 में दिग्गजों को भी टक्कर दी है। ऐसे में अब विश्वकप से पहले टी-20 फॉर्मेंट में नए कप्तान को मौका दिया गया है।

टी-20 फॉर्मेंट में बोर्ड ने एक युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी है। आरसीबी (RCB) का स्टार प्लेयर अब इंटरनेशनल मैचों में टीम की कप्तानी करता दिखाई देगा। ये बल्लेबाज अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाना जाता है। इस साल आईपीएल में आरसीबी के साथ ट्रॉफी जीतने के बाद अब खिलाड़ी को इंटरनेशनल मैचों की कप्तानी सौंप दी गई है।

RCB के खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी

आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम रहा था। अब आरसीबी के खिलाड़ी को इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करने का मौका मिला है। 17 सितंबर से आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर, दूसरा मुकाबला 19 सितंबर और तीसरा मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 21 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बेथेल को टीम की कप्तानी सौंप दी है। जैकब बेथेल इस साल आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रहे थे।

आयरलैंड के साथ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, IPL खेलने वाले 8 खिलाड़ियों को दिया मौका

इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेंट का हिस्सा हैं जैकब बेथेल

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बेथेल तीनों फॉर्मेंट में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने साल 2024 में ही टीम इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेंट में डेब्यू किया है। जैकब बेथेल ने इंग्लिश टीम के लिए अब तक 4 टेस्ट, 12 वनडे और 13 टी-20 मैच खेल लिए हैं। टी-20 की बात करें, तो उन्होने 154 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं। जिसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। खिलाड़ी ने इस दौरान 7 विकेट भी लिए हैं।

फॉर्मेटमैचरनविकेटऔसतस्ट्राइक रेट50s
टेस्ट4271338.7169.303
वनडे12317435.2289.803
टी2013281740.14154.392

खिताब जीतने वाली RCB का रहे हिस्सा

इस साल जैकब बेथेल आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा थे। आरसीबी के साथ आईपीएल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने टीम के लिए दो मैच ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने 161 के स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए हैं। इस दौरान जैकब बेथेल ने एक हाफ सेंचुरी भी लगाई है।

वो आईपीएल के साथ तमाम अन्य लीग का भी हिस्सा हैं। द हंड्रेड में भी उनका शानदार रिकॉर्ड है। अब जैकब को आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी करने का मौका मिला है। वो अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। जहां पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाने के बाद उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाया था।

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड

जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच सीरीज का शेड्यूल-

तारीखमैचवेन्यू
17 सितंबर, बुधवारआयरलैंड बनाम इंग्लैंड, पहला T20Iद विलेज, डबलिन
19 सितंबर, शुक्रवारआयरलैंड बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20Iद विलेज, डबलिन
21 सितंबर, रविवारआयरलैंड बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20Iद विलेज, डबलिन


एशिया कप 2025 से पहले नए कप्तान का ऐलान, 13 टी20 खेलने वाले 21 वर्षीय बल्लेबाज को सौंपी बोर्ड ने कमान

Tagged:

RCB ENG vs IRE Royal Challengers Bengaluru Jacob Bethell
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच में 17 सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 17 सितंबर, दूसरा 19 और तीसरा मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा।

जैकब ग्राहम बेथेल बारबाडियन में जन्मे क्रिकेटर हैं, जो 19 के दशक की क्रिकेट टीम के तहत इंग्लैंड के लिए खेलते हैं। बेथेल का जन्म बारबाडोस में हुआ था और जब वे 12 वर्ष के थे, तब वे इंग्लैंड के वारविकशायर चले गए। उन्होंने 20 जून 2021 को 2021 टी 20 ब्लास्ट में वार्विकशायर के लिए ट्वेंटी20 की शुरुआत की। अब वो इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेलते हैं। आईपीएल में वो आरसीबी का हिस्सा थे।

जैकब बेथेल ने इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 13 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। इस दौरान बल्लेबाज ने 281 रन बनाए हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 154 का रहा है।