बोर्ड ने किया वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा, गुजरात के खिलाड़ी को मिली टीम का कमान

Published - 04 Sep 2025, 12:21 PM | Updated - 04 Sep 2025, 12:31 PM

World Cup, Gujarat  , South Africa team , Laura Wolvaardt

Gujarat: विश्व कप 2025 भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में अब एक टीम ने इस महाकुंभ के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें एक संतुलित और अनुभवी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।

कप्तानी गुजरात (Gujarat ) की एक स्टाइलिश खिलाड़ी को सौंपी गई है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं। साथ ही टीम कैसी है, इस पर भी प्रकाश डालेंगे।

Gujarat की खिलाड़ी बनी कप्तान

दक्षिण अफ्रीका ने आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए एक संतुलित और अनुभवी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। प्रोटियाज टीम की कमान स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ड्ट के हाथों में होगी, जो कप्तान के रूप में वापसी कर रही हैं।

बता दें कि यह खिलाड़ी महिला आईपीएल यानी महिला प्रीमियर लीग में गुजरात (Gujarat) जायंट्स के लिए खेलती हैं। गुजरात की इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अगर देखें, तो कमाल का है। उन्होंने 13 मैचों में 125.74 के स्ट्राइक रेट और 26 की औसत से 342 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 76 रन है।

ये भी पढिए : 9 तारीख से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का किया अधिकारिक ऐलान, MI-RR के 4-4 खिलाड़ियों को दिया मौका

17 वर्षीय खिलाड़ी को भी मिली जगह

विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में गुजरात (Gujarat) की लॉरा वोल्वार्ड्ट के साथ अनुभवी खिलाड़ी सुने लुस, मारिजाने काप, क्लो ट्रायोन और तज़मिन ब्रिट्स शामिल हैं। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका ने आगामी मेगा इवेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में 17 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो को भी शामिल किया है।

आपको बता दें कि कराबो मेसो ने इसी साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। अब तक उन्होंने केवल दो वनडे और पाँच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

यह खिलाड़ी दो विश्व कप खेल चुकी

अपने सीमित अनुभव के बावजूद, वह पहले ही उच्चतम स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं और अब उन्हें विश्व कप जैसे बड़े मंच पर खुद को परखने का मौका मिला है। युवा खिलाड़ी इससे पहले 2023 और 2025 में दो अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में खेल चुकी हैं और अब अपने पहले सीनियर विश्व कप में कदम रखेंगी।

मेसो अब तक दो मैचों में सिर्फ 16 रन ही बना सके हैं। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात (Gujarat )की लौरा वोल्वार्ड्ट इस खिलाड़ी को किस तरह आजमाती हैं.

विश्व कप 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन कप्प, तज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो (विकेटकीपर), तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे।

देखें वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का शेड्यूल

तारीखमैचसमय (IST)स्थान
3 अक्टूबर, 2025बनाम इंग्लैंड3:00 PMACA स्टेडियम, गुवाहाटी, भारत
6 अक्टूबर, 2025बनाम न्यूजीलैंड3:00 PMहोलकर स्टेडियम, इंदौर, भारत
9 अक्टूबर, 2025बनाम भारत3:00 PMACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम, भारत
13 अक्टूबर, 2025बनाम बांग्लादेश3:00 PMACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम, भारत
17 अक्टूबर, 2025बनाम श्रीलंका3:00 PMआर. प्रेमदास स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका
21 अक्टूबर, 2025बनाम पाकिस्तान3:00 PMआर. प्रेमदास स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका
25 अक्टूबर, 2025बनाम ऑस्ट्रेलिया3:00 PMहोलकर स्टेडियम, इंदौर, भारत

ये भी पढिए : वर्ल्ड कप के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 17 वर्षीय विकेटकीपर को मिला बड़ा मौका

Tagged:

South Africa team World Cup Laura Wolvaardt Gujarat
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक आयोजित होगा।

टीम की कमान सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट के पास है, जो महिला आईपीएल (WPL) में गुजरात जायंट्स से खेलती हैं।