ज़िम्बाब्वे में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, पंजाब किंग्स की टीम से खेलने वाले 2 स्टार बैटर को जगह

Published - 22 Jul 2025, 11:47 AM | Updated - 22 Jul 2025, 12:00 PM

Board Announced Team For Test Series To Be Held In Zimbabwe Place For 2 Star Batsmen Playing From Punjab Kings Team 2

Punjab Kings: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का सफर काफी शानदार रहा था। फ्रैंचाइजी ने बैक टू बैक जीत हासिल करके आईपीएल 2025 में फाइनल तक सफर किया था। लेकिन फाइनल में आरसीबी के हाथों हार के बाद श्रेयस अय्यर लगातार दो बार खिताब जीतने वाले कप्तान बनने से चूक गए। लेकिन फ्रैंचाइजी के प्रदर्शन ने सभी का वाहवाही बटोरी।

अब ज़िम्बाब्वे सीरीज में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के दो खिलाड़ियों को नेशनल टीम में चुना गया है। मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां पर 23 जुलाई से मैनचेस्टर टेस्ट खेला जाना है। लेकिन इससे पहले ही ज़िम्बाब्वे में होने वाली टेस्ट सीरीज में पंजाब किंग्स के लिए दो खिलाड़ियों को स्थान मिला है।

ये भी पढ़ें- जोस बटलर (कप्तान), जेम्स एंडरसन, नूर अहमद, रचिन रविंद्र, फिल सॉल्ट ... लखनऊ सुपर जाइंट्स की फ्रेंचाइजी ने तैयार की नई टीम स्क्वॉड

ज़िम्बाब्वे में खेली जानी है टेस्ट सीरीज

जिम्बाब्वे की टीम वर्तमान में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ मिलकर टी-20 ट्राई सीरीज खेल रही है। लेकिन अब 30 जुलाई से ज़िम्बाब्वे में न्यूजीलैंड टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला मैच 30 जुलाई से और दूसरा टेस्ट मैच 7 अगस्त से शुरू होने वाला है।

दोनों ही मुकाबले क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में खेले जाएंगे। इस टीम की कप्तानी क्रेग एर्विन करने वाले हैं। टेस्ट सीरीज की 16 खिलाड़ियों की स्क्वाड में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के दो खिलाड़ियों को भी चुना गया है।

Punjab Kings के इन दो खिलाड़ियों को मिला स्क्वाड में स्थान

Board Announced Team For Test Series To Be Held In Zimbabwe Place For 2 Star Batsmen Playing From Punjab Kings Team 1

क्रेग एर्विन की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे स्क्वाड में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में खेले सिंकदर रजा को चुना गया है। जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिंकदर रजा पिछले दो आईपीएल सीजन से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा है। उन्होंने लीग में 9 मैचों में 182 रन बनाए हैं और तीन विकेट हासिल किए हैं।

वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी सीन विलियम्स भी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) फैमिली के सदस्य हैं। वो सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स की ओर से खेलते हैं, जोकि पंजाब किंग्स के मालिकों की स्वामित्व वाली टीम है। सीन विलियम्स ने इसी टीम से खेलते हुए 9 मैचों में 125 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- हैरी ब्रूक (कप्तान), मिचेल सैंटनर, डेविड मिलर, डेविड मलान... सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने किया नए स्क्वॉड का ऐलान

जिम्बाब्वे की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिकंदर रजा और बेन करन की वापसी कराई गई है। बेन करन हाथ में चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर थे। इसी के साथ ही रॉय कैया और तनुनुरवा मकोनी को भी सेलेक्टर्स ने मौका दिया है। वहीं, जिम्बाब्वे टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट भी टीम में लौट आए हैं, खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में सिर में चोट लगी थी।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वॉड

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स

जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखेंस्थान
पहला टेस्ट30 जुलाई - 03 अगस्तक्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
दूसरा टेस्ट07 अगस्त - 11 अगस्तक्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की तैयारियों को लगा झटका, स्टार ऑलराउंडर इंजर्ड, खेलने पर बना संशय

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के अंतिम 2 टेस्ट से पहले टीम इंडिया का ऐलान, 17 सदस्यीय दल में CSK के 2, तो MI से 1 खिलाड़ी का नाम

Tagged:

PUNJAB KINGS cricket news Sikandar Raza Sean Williams Zimbabwe vs New Zealand
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर