IPL 2025 के प्लेऑफ से Lungi Ngidi बाहर, RCB ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया
Published - 19 May 2025, 03:43 PM

Table of Contents
Lungi Ngidi : दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। वे टूर्नामेंट से बाहर इसलिए हुए क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में चुना गया है।
ऐसे में अपनी स्वदेशी टीम के लिए उन्होंने IPL 2025 में बचे हुए मैचों के लिए RCB के लिए नहीं खेलने का फैसला किया है। इसके चलते टीम ने उनकी जगह जिम्बाब्वे के एक खिलाड़ी को शामिल किया है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
Lungi Ngidi की जगह ब्लेसिंग मुजाराबानी को शामिल किया गया

दरअसल RCB ने लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) की जगह जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी को टीम में शामिल किया है। बैंगलोर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। लुंगी ने इस सीजन में सिर्फ एक मैच खेला है।
वे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में खेले थे। जोश हेजलवुड के चोटिल होने के कारण उन्हें मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है और 30 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। उम्मीद थी की वह जोश हेजलवुड के स्थान पर रहकर बढ़िया खेल दिखाएंगे। लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसल कर दिया है।
लुंगी एनगिडी से पहले जोश हेजलवुड बाहर
मालूम हो कि यह टीम 17 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन इससे पहले टीम के लिए मुसीबत कम नहीं हो रही है। लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) से पहले ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड भी आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच खेलने से मना कर चुके हैं। इसकी वजह यह है कि वह चोट से जूझ रहे हैं। लेकिन अब मुजरबानी के शामिल होने से तेज गेंदबाजी को मजबूती जरूर मिलेगी।
आपको बता दें कि ब्लेसिंग मुजरबानी रिचर्ड नगारवा के साथ अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं। मुजरबानी ने 118 टी20 मैचों में 19.3 की शानदार स्ट्राइक रेट और 7.24 की इकॉनमी के साथ 127 विकेट लिए हैं। मुजरबानी 26 मई से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। यानी सीधे शब्दों में कहें तो वह प्लेऑफ मैच से आरसीबी के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आरसीबी आईपीएल 2025 के लीग मैचों को शीर्ष दो पर खत्म करना चाहेगी
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Lungi Ngidi)का हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम 23 मई और 27 मई को क्रमश: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दो अहम मैच खेलेगी। पाटीदार की अगुआई में आरसीबी का लक्ष्य अपने बचे हुए मैच जीतकर शीर्ष दो में जगह बनाना है।
ये भी पढिए : विराट कोहली के खास रिकॉर्ड को केएल राहुल ने पछाड़ा
ये भी पढिए : RCB vs KKR: कोलकाता को बेंगलुरु में मिलेगी कड़ी चुनौती
Tagged:
RCB IPL 2025 Lungi Ngidi Blessing Muzarabani