पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इन दिनों इंग्लैंड में जारी टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट 2023 का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में वह स्टीवन मलानी की अगुवाई वाली टीम नॉटिंघमशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बीच 20 जून को लास्टरशायर के खिलाफ नॉर्थ ग्रुप का मुकाबला खेला।
जिसमें शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए नजर आए। अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी से उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब तंग किया। उन्होंने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया।
Shaheen Afridi की गेंदबाजी ने उड़ाए बल्लेबाजों के होश
लेस्टर के ग्रेस रोड में नॉटिंघमशायर और लास्टरशायर के बीच नॉर्थ ग्रुप का मुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नॉटिंघमशायर के धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी तेजतर्रार गेंदों से लास्टरशायर के बल्लेबाजों को खूब तंग किया। इस बीच उनके नाम दो विकेट दर्ज हुई।
वियान मुल्डर और माइकल फ़िनैन का विकेट उनके नाम रहा । उन्होंने इन दोनों ही बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन वापिस भेजा। माइकल फ़िनैन ने 13 रन बनाए, जबकि वियान मुल्डर 38 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी के ये विकेट काफी शानदार रहे। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Shaheen Shah Afridi. Stumps. Mess. 🎳 #Blast23 pic.twitter.com/lJEzujr29K
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 20, 2023
Shaheen Afridi ने की शानदार गेंदबाजी
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने उन्होंने चार ओवरों में गेंदबाजी करते हुए दो सफलताएं हासिल की। इस दौरान उन्होंने 28 रन खर्च किए। जिसकी वजह से उनका इकानॉमी रेट 7 जा रहा। बता दें कि नॉटिंघमशायर ने मुकाबले में 22 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉटिंघमशायर ने 166 रन का टारगेट सेट किया। जिसको लेस्टरशायर हासिल करने में असफल हुई और मुकाबला हार गई। शाहीन अफरीदी के अलावा स्टीवन मलानी और मैथ्यू कार्टर का प्रदर्शन दमदार रहा। इन दोनों ने अच्छे इकानॉमी रेट के साथ किफायती गेंदबाजी की।
यह भी पढ़ें: घमंड में चूर PCB की असलियत आई सामने, फटे जूते पहनकर खेल रहे हैं शाहीन अफरीदी, खुद किया खुलासा