घमंड में चूर PCB की असलियत आई सामने, फटे जूते पहनकर खेल रहे हैं शाहीन अफरीदी, खुद किया खुलासा

Published - 19 Jun 2023, 01:19 PM

why shaheen afridi wearing torn shoes in t20 blast know the reason

Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मौजूदा दौर का सर्वाधिक खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. इस खिलाड़ी की गोली की रफ्तार से निकलती और स्विंग लेती गेंद के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज भी चकमा खा जाते हैं. यही वजह है कि कोई भी खिलाड़ी इस गेंदबाज का सामना नहीं करना चाहता है. फिलहाल शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. इस लीग के दौरान इस खिलाड़ी के बारे में एक बेहद रोचक जानकारी का पता चला है.

फटे जूते पहनकर खेल रहे हैं शाहीन अफरीदी

Shaheen Afridi

टी 20 ब्लास्ट के दौरान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) फटे हुए जूते में नजर आए. शाहीन अफरीदी जैसे बड़े क्रिकेटर का जूता फटा हो ये हैरान करने वाली बात है लेकिन इसका जवाब खुद इस खिलाड़ी ने दिया. शाहीन ने कहा, 'मैंने अपने जूते में खुद ही छेद ही किया है. ऐसा करने से गेंदबाजी के दौरान मुझे काफी आराम मिलता है.'

इस टीम से खेल रहे शाहीन

Shaheen Afridi

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इंग्लैंड में चल रही टी 20 ब्लास्ट में नॉटिंघम टीम की तरफ से खेल रहे हैं. इस लीग में अपनी गेंदबाजी के साथ साथ वे बल्लेबाजी से भी अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. इस लीग में जिस तरह उन्होंने माइकल ब्रेसवेल की पिटाई की थी वो वीडियो काफी वायरल हुआ था.

शाहीन अफरीदी का करियर

Shaheen Afridi

23 साल के शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) 2018 से पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने कई बार पाकिस्तान को जीत दिलाई है. 5 साल के करियर में उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक 25 टेस्ट में 99 विकेट, 36 वनडे में 70 विकेट और 52 टी 20 मैचों में 64 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहे एशिया कप 2023 और भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए शाहीन सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. फिलहाल शाहीन अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने संवार दिया अपने भाई के दुश्मन का करियर, वरना रणजी टीम में भी खेलने के नहीं था लायक

Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team t20 blast Shaheen Afridi