बांग्लादेश सीरीज में उतरेगा ऋषभ पंत का सबसे बड़ा दुश्मन, गौतम गंभीर का भी है फेवरेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
बांग्लादेश सीरीज में उतरेगा Rishabh Pant का सबसे बड़ा दुश्मन, गौतम गंभीर का भी है फेवरेट

Rishabh Pant: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर है। इस दौरे पर फिलहाल टेस्ट सीरीज चल रही है. इस सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही इस सीरीज के लिए चयन की घोषणा की जा सकती है.

इस बीच सीरीज में युवा खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं. संभावना है कि ऋषभ पंत को यहां आराम मिल सकता है. उनकी जगह किसी विकेटकीपर खिलाड़ी को यह मौका दिया जा सकता है. कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Rishabh Pant की जगह इस प्लेयर को मिलेगा मोका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयन समिति टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आराम दे सकती है. क्योंकि भारत को आने वाले समय में 8 टेस्ट मैच और खेलने हैं, इसलिए खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट किया जा रहा है. इसके चलते इस टी20 सीरीज के लिए  पंत  को भारतीय टीम में जगह मिलने की संभावना कम है.

उनकी जगह ईशान किशन की वापसी भारत की टीम में चुने जा सकते है.  संजू भी पिछली कुछ सीरीज से टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम के लिए एक और विकल्प रहे हैं. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में बरकरार रखा जा सकता है

किशन कर सकते टीम इंडिया में वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में सैमसन के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह ईशान किशन को भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो ईशान करीब एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे. वह 2023 के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे से हट गए.

इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से भी इनकार कर दिया, इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी मुक्त कर दिया. लेकिन इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में वापसी कर ली है. किशन आईपीएल 2024 में खेले थे. इसके बाद उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट भी खेला.

उन्हें दलीप ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक शतक भी लगाया. अब उन्हें ईरानी कप टूर्नामेंट के लिए शेष भारत टीम में भी चुना गया है.

ईरानी कप के लिए भी किशन को मौका मिला

गोरतलब हो कि ईरानी कप का मैच 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ में खेला जाएगा. ऐसे में यह देखना होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए उनका चयन होगा या नहीं. अगर ईरानी कप के लिए ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो उन्हें टी20 सीरीज के लिए रिलीज किया जा सकता है. अब देखना होगा कि बीसीसीआई की चयन समिति इस पर क्या फैसला लेती है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली छोड़ अब RCB के लिए IPL 2025 में खेलेंगे ऋषभ पंत 

ये भी पढ़ें : IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में लंगूरों को BCCI ने दी नौकरी, सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

team india rishabh pant ISHAN KISHAN india vs Bangladesh