वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी Rohit Sharma की सिरदर्दी, सबसे बड़ा मैच विनर ही फॉर्म से हुआ बाहर, अब कैसे जीतेगा भारत!
वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी Rohit Sharma की सिरदर्दी, सबसे बड़ा मैच विनर ही फॉर्म से हुआ बाहर, अब कैसे जीतेगा भारत!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए तैयार है। 5 अक्टूबर से भारत में मेगा टूर्नामेंट का आगाज होगा। 5 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारत के अभियान (World Cup 2023) की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी। लेकिन इससे पहले उसके लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी विश्वकप के शुरू होने से पहले फ़ॉर्म से बाहर होता नजर आ रहा है। 

Rohit Sharma के लिए बढ़ी मुसीबतें 

Rohit Sharma

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेल रही है। भारत के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में बल्लेबाजों का प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा था। इसके अलावा बारिश के चलते इस मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा और टीम इंडिया को गेंदबाजी का मौका ना मिल सका।

हालांकि, 4 सितंबर को नेपाल के साथ खेले गए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों की। लेकिन इस दौरान टीम के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव के प्रदर्शन ने फैंस का दिल दुखाने के साथ-साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किलों को और भी बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma का मैच विनर खिलाड़ी हुआ फ़ॉर्म से बाहर!

Kuldeep Yadav

दरअसल,  नेपाल के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुल छह गेंदबाजों को बॉलिंग करने का मौका दिया। इस दौरान कुलदीप यादव ने भी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवरों में शानदार गेंदबाजी की लेकिन एक भी सफलता हासिल करने में नाकाम रहे। 3.40 की इकानॉमी से गेंदबाजी कर उन्होंने 34 रन खर्च किए।

हालांकि, उन्हें खाली हाथ ही वापिस लौटना पड़ा। इसी वजह से विश्वकप 2023 से पहले रोहित शर्मा की मुसीबतें और भी बढ़ गई है। क्योंकि अगर वह वर्ल्ड कप में भी विकेट नहीं ले पाते हैं तो टीम इंडिया के लिए जीत दर्ज करना काफी मुश्किल हो जाएगा और कुलदीप यादव टीम की हार का कारण बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा