कानपुर टेस्ट खत्म होते ही बढ़ी Rohit Sharma की मुसीबत, 8 हफ्ते के लिए टीम इंडिया से बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। कानपुर टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम बेहद खुश है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Rohit Sharma , Mohammed Shami  , Team India

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। कानपुर टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम बेहद खुश है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है क्योंकि एक मैच विनर खिलाड़ी फिर से चोटिल हो गया है। साथ ही चोट के कारण वह 8 और हफ्तों के लिए टीम इंडिया से बाहर रहने वाला है। इस मैच विनर खिलाड़ी के चोटिल होने से कप्तान रोहित की टेंशन बढ़ गई है। आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है

Rohit Sharma की बड़ी टेंशन 

दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma )की कप्तानी वाली भारतीय टीम में वापसी की कगार पर खड़े मोहम्मद शमी को अपनी वापसी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घुटने में प्रैक्टिस के दौरान फिर से चोट लगने की खबर है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उनकी भागीदारी पर सवाल खड़ा हो गया है। 

शमी 8 महीने से टीम इंडिया से बाहर

मालूम हो शमी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा  (Rohit Sharma )की कप्तानी वाली टीम के लिए भ एक भी मैच नहीं खेला है। पैर की चोट के कारण साल की शुरुआत में उनकी सर्जरी हुई थी, इसलिए वह पिछले आठ महीनों से एक्शन से बाहर हैं। इसी तरह, शमी के अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद थी।

लेकिन कोलकाता में एक कार्यक्रम के मौके पर शमी ने क्रिकेट में वापसी को लेकर अपनी राय रखी थी।  शमी ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में तभी वापसी करेंगे जब वह 100 प्रतिशत फिट होंगे, इसलिए दोबारा चोट लगने का कोई खतरा नहीं है।

मोहम्मद शमी के दोबारा लगी चोट 

शमी की वापसी पर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने आश्वासन दिया था कि शमी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।  शाह ने कहा था, ''शमी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम में होंगे, क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें ऑस्ट्रेलिया में उनकी जरूरत है। ''

लेकिन शमी की ताजा चोट के कारण उनकी वापसी में दो महीने की देरी हो सकती है। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, "शमी ने फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी थी और जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करने की राह पर थे। लेकिन हाल ही में उनके घुटने में चोट लग गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट पर काम कर रही है, लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा।"  

ये भी पढ़ें :  मोहम्मद शमी का विकल्प बनने के लिए तैयार है ये भारतीय तेज गेंदबाज, संजय मांजरेकर ने किया बड़ा खुलासा

Rohit Sharma Mohammed Shami