वर्ल्ड कप 2023 से पहले कोच ने दिया विराट कोहली को झटका, जबरन छीन ली गई नंबर-3 की जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Big statement of coach Rahul Dravid before World Cup 2023 Virat Kohli snatched number-3 place

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बनाए हैं। टीम इंडिया में उनके लिए यह स्थान तय है इसलिए वह हमेशा इसी क्रम पर बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ने बड़ा खुलासा किया है। पूर्व कोच का कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को चयन किया है।

Virat Kohli की जगह रोहित शर्मा को करनी चाहिए बल्लेबाज़ी

Virat Kohli

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर 'सिलेक्शन डे' कार्यक्रम के दौरान कहा कि कप्तान होने के नाते रोहित शर्मा को तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। हालांकि, उनका मानना है कि चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतर विकल्प हैं। पूर्व कोच ने कहा,

"ईशान किशन को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करना ठीक होगा। कप्तान होने के नाते रोहित शर्मा के पास काफी अनुभव है। वह नंबर 3 या 4 कहीं पर भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। वह ओपन भी कर सकते हैं। आप को यहां पर खिलाड़ी की मानसिक स्थिति को समझने की जरूरत है। अगर आप शुभमन गिल को ओपन के बजाय नंबर-3 या 4 पर खेलने के लिए कहते हैं, तो उन्हें कैसा लगेगा? किसी के पास कोई पोजिसन नहीं रहती। अगर विराट को चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने है तो वह टीम के लिए इस क्रम पर बल्लेबाज़ी करेंगे।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

चौथे नंबर पर भी की है Virat Kohli ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी

Team India: Virat Kohli

रवि शास्त्री ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर टीम के हित के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करनी पड़ेगी, तो वह ये भी करेंगे। पूर्व बल्लेबाज ने बताया,

"अगर टीम के हित के लिए विराट को नंबर पर -4 पर खेलने की जरूरत पड़ेगी, तो वह भी ये करना चाहेंगे। मैंने ऐसा पिछले दो विश्वकप में भी सोचा था। मैंने एमएसके के साथ उस शीर्ष भारी लाइन अप को तोड़ने के लिए चार पर बल्लेबाजी करने के बारे में चर्चा की थी। अगर आप शुरू में दो या तीन विकेट जल्दी गंवा देते हैं तो आप के लिए वापसी का मौका नहीं होता और ठीक ऐसा ही हुआ। उनके अनुभव का फायदा मिल सकता है और विराट ने नंबर-4 पर भी जबरदस्त बल्लेबाज़ी की है।"

ऐसे रहे हैं Virat Kohli के आंकड़े

Virat Kohli

इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दमदार प्रदर्शन दिखाया है, लेकिन इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता है कि चौथे नंबर पर भी उनके आंकड़े शानदार रहे हैं। विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की 294 पारियां तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए खेली हैं।

इस दौरान उन्होंने 58.24 की औसत से 13921 रन बनाए हैं। इसमें 39 शतक और 87 अर्धशतक भी शामिल है। जबकि 143 मैच में उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी की और 32 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 9407 रन ठोके। इन मैच में उनका औसत 52.84 रहा। बता दें कि चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli team india Rohit Sharma indian cricket team ICC World Cup 2023