आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी है। एशिया कप 2023 जीत जाने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें विश्वकप 2023 की ट्रॉफ़ी पर होगी। भारत दस सालों से आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम नहीं कर सका है। ऐसे में रोहित शर्मा का लक्ष्य भारत को आगमी वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने का होगा। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को लगा झटका
5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए सभी टीमें कड़ी मेहनत कर रही है। इसी बीच आईसीसी ने भी टीमों की तैयारियों के लिए वॉर्म-अप मैच का आयोजन किया है, जिसका आगाज 29 सितंबर से हुआ। वहीं, 30 सितंबर को भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मुकाबला खेलना था।
गुवाहाटी के मैदान पर दोनों टीम का आमना-सामना होना था। लेकिन बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मूसलधार बारिश होने की वजह से इस भिड़ंत को रद्द कर दिया गया। इसी के साथ टीम इंडिया को तगड़ा झटका भी लगा। दरअसल, भारत के लिए इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अभ्यास करने का यह सुनहरा मौका था। मगर बारिश की वजह टीम इस मैच को खेल नहीं सकी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
वनडे क्रिकेट में रहा है शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इस साल दो एकदिवसीय सीरीज खेली है। पिछले महीने इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेले थे। इन दोनों ही श्रृंखलाओं में जीत इंग्लिश टीम की हुई। इसी के साथ बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आखिरी सीजन इंग्लैंड टीम ने अपने नाम किया था। साल 2019 में उसने न्यूजीलैंड को सुपर-ओवर से शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास करने का अच्छा अवसर था। लेकिन बारिश की वजह से उसके हाथों से ये मौका चला गया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा