टीम से जुड़ते ही रोहित शर्मा को भारतीय टीम ने दी बड़ी जिम्मेदारी, अब टीम में होगी यह भूमिका
Published - 01 Jan 2021, 10:41 AM

Table of Contents
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके है, अब सीरीज का तीसरा मैच सिडनी के मैदान पर 7 जनवरी को खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर भी आई जिसमें भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच के लिए टीम के पास उपलब्ध होंगे। पिछले दिनों ही रोहित टीम से जुड़े थे।
टीम इंडिया में उपलब्ध होंगे रोहित शर्मा
स्टार क्रिकेटर रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में तीसरे और चौथे मैच के लिए टीम के हिस्सा बनाया गया था। इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज के दौरान भी रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे। दरअसल रोहित शर्मा आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे।
रोहित को आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी, जिसके कारण वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके। लेकिन भारत के नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रोहित दोबारा टीम में लौटे और अब वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।
टीम इडिया ने दी बड़ी जिम्मेदारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली के अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान थे और चेतेश्वर पुजारा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था।
लेकिन अब तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया। बीसीसीआई ने जारी किए गए प्रेस नोट में इस बात का जिक्र किया, कि रोहित शर्मा टीम के उपकप्तान होंगे।
रोहित शर्मा को कौन से जगह मिलेगा मौका
रोहित के टीम इंडिया से जुडने के बाद रोहित का तीसरे टेस्ट में खेलना तय है। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिडनी टेस्ट मैच में ओपनिंग करते नजर आएंगे या मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आएंगे।
अगर टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी शुरुआती 2 टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उम्मीद जताई जा रही है कि इन्हीं दो खिलाड़ियों में किसी एक की जगह रोहित शर्मा खेलते नजर आ सकते हैं।