IND vs ENG: तीसरे टी20 मैच में बने 12 बड़े रिकॉर्ड, हार के बाद भी विराट कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान

author-image
Aditya Tiwari
New Update
टीम इंडिया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच मुकाबला खेला गया. जहाँ पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 156 रन बनाये. जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट से मैच अपने कर लिया. इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने हार के बाद भी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है.

यहाँ पर देखें मैच में बने कुछ बड़े रिकॉर्ड

publive-image

1. इंग्लैंड की यह भारत के खिलाफ 9वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 16 मैच खेले गए थे, जिसमे दोनों ही टीमों ने 8-8 मैच जीते हुए थे.

2. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की यह दूसरी जीत है. इससे पहले इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 2 टी-20 मुकाबले खेले गए थे, जिसमे दोनों ही टीमों को 1-1 मुकाबले में जीत मिली थी.

3. विराट कोहली ने आज 46 गेंदों पर 77 नाबाद रन का अर्धशतक लगाया. उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 27वां अर्धशतक था. अब तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 27 अर्धशतक नहीं लगा पाया है.

publive-image

4. इयोन मोर्गन ने आज टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 100वां मुकाबला खेला. वह इंग्लैंड के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

5. 100 या उससे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले खिलाड़ी:
शोएब मलिक
रोहित शर्मा
रॉस टेलर
इयोन मोर्गन *

6. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में केएल राहुल:

डेब्यू: डक
अगली 39 पारियाँ : 2 शतक, 12 अर्द्धशतक
अंतिम चार पारियाँ : तीन डक

publive-image

7. टी-20 सीरीज / टूर्नामेंट में सबसे अधिक शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी:

2: आशीष नेहरा, आईसीसी वर्ल्ड टी-20, 2010
2: अंबाती रायडू बनाम एसए (भारत में), 2015
2: केएल राहुल बनाम इंग्लैंड (भारत में), 2021 *

8. केएल राहुल ने टी -20 में आखिरी चार पारियां खेली

0 (2) बनाम आस
1 (4) बनाम इंजी
0 (6) बनाम इंजी
0 (4) बनाम इंजी

9. टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में 2000+ गेंदों का सामना करने वाले खिलाड़ी:

विराट कोहली
मार्टिन गप्टिल                                                                                                                                                    रोहित शर्मा

publive-image

10. भारत के लिए सबसे कम पावरप्ले स्कोर (टी-20 अंतरराष्ट्रीय)

21/3 v पाक मीरपुर 2016
22/3 v इंग्लैंड अहमदाबाद 2021
24/4 v ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन 2010
24/3 v इंग्लैंड अहमदाबाद 2021 *

11. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक कप्तान द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर:

11 - विराट कोहली
11 - केन विलियमसन
10 - आरोन फिंच
9 - इयोन मॉर्गन
8 - फाफ डु प्लेसिस

12. इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक बनाया.

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम इयोन मॉर्गन