बड़ी खबर: रिकी पोंटिंग बनने वाले हैं इस IPL टीम के हेडकोच, पहली बार चैंपियन बनाने का लिया चैलेंज

author-image
CAH Cricket
New Update
बड़ी खबर: Ricky Ponting बनने वाले हैं इस IPL टीम के हेडकोच, पहली बार चैंपियन बनाने का लिया चैलेंज

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का दिल्ली कैपीटल्स के साथ करार खत्म हो चुका है। ऐसे में इस दिग्गज खिलाड़ी और रणनीतिकार के पीछे कई टीमें जा सकती है। रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) जिस भी टीम के साथ जुड़ेंगे अपेन साथ अनुभव का आपार भंडार लेकर जाएंगे। 

हालांकि दिल्ली कैपीटल्स में रहते हुए उन्होंने टीम के साथ अच्छा काम किया लेकिन टीम को एक भी बार खिताब जिता पाने में कामयाब नहीं हो पाए। इसी के चलते दिल्ली की टीम ने इस बार उनसे तौबा करने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा की इस चाल से घूमा बांग्लादेश के कोच का दिमाग, बोले “….कुछ भरोसा नहीं किया जा सकता”

किस नई टीम से जुड़ेंगे रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से की जाती है। उनकी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने कामयाबी के कई आयाम छुए। लेकिन आईपीएल में दिल्ली कैपीटल्स के 7 सालों तक जुड़े रहने के बाद भी पोंटिंग टीम को एक बार भी खिताब नहीं दिलवा पाए। 

आईपीएल के नए सत्र की शुरूआत से पहले कई टीमें नए कोच की तालाश कर रही हैं। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि दिल्ली कैपीटल्स के बाद अब पोंटिंग (Ricky Ponting) पंजाब किंग्स के साथ होड कोच के रूप में जुड़ सकते हैं। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

7 साल तक दिल्ली से जुड़े रहे रिकी पोंटिंग

आईपीएल में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) एक कोच के तौर पर दिल्ली कैपीटल्स के साथ 7 सालों तक जुड़े रहे हैं। लेकिन अपने इस लंबे सफर के दौरान टीम को जिस तरह की उम्मीदें थी उसपर खरे नहीं उतर पाए। इस बात को वह खुद भी समझते हैं। 

आईसीसी पॉडकास्ट में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “मैं आईपीएल में फिर से कोचिंग देना पसंद करूंगा। आईपीएल से जुड़ने के बाद हर साल मैंने बहुत अच्छा समय बिताया, चाहे वह एक खिलाड़ी के रूप में शुरुआती दिन हों या दो साल तक मुंबई के कोच के रूप में बिताया समय हो। पोंटिंग ने आईसीसी पॉडकास्ट में कहा की मैंने दिल्ली की टीम के साथ सात सत्र बिताये हैं”।

कैसा रहा दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर

साल 2018 में पहली बार रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) दिल्ली की टीम के साथ जुड़े थे। उनके कोच रहते हुए टीम में कई युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिल लेकिन टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई। साल 2022 में दिल्ली कैपीटल्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

दिल्ली ने पोंटिंग के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट साझा की थी। टीम ने लिखा, ''डीयर रिकी, जैसे कि आप हेड कोच का पद छोड़ रहे हैं, हमारे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। आपने हमें जो चार बातें सिखाई, केयर, कमिटमेंट, एटीट्यूड और एफर्ट। ये हमारी पिछली सात गर्मियों की यादें हैं।''

यह भी पढ़ें - VIDEO: सूर्यकुमार यादव के कैच की नकल करना इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को पड़ा भारी, अपनी ही टीम की कराई बेइज्जती

Ricky Ponting Delhi Capitals IPL 2025