आईपीएल 2023 के तुरंत बाद टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी में जुट जाएगी. बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए WTC स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. आने वाले 7 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी. वहीं आने वाले फाइनल के लिए टीम इंडिया की टेंशन कम हो चुकी है. क्योंकि आने वाले WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के दो धुरंधर खिलाड़ी अपनी फ़ॉर्म में वापस आ चुके हैं और अपने बल्ले और गेंद से जमकर कहर बरपा रहे हैं.
दो खिलाड़ी मचा रहे हैं कोहराम
दरअसल टीम इंडिया के लिए गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का नाम भी चूना गया है. वहीं आने वाले WTC फाइनल से पहले यह धाकड़ खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इनके धमाकेदार प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की टेंशन कहीं न कहीं कम होगी. शुभमन ने हैदराबाद के खिलाफ शतक जमा कर WTC फाइनल मैच के लिए हुंकार भर दी है.
शुभमन गिल बना चुके हैं 576 रन
गौरतलब है कि शुभमन गिल ने अपने धाकड़ प्रदर्शन के दम पर आईपीएल 2023 में समां बांध दिया है. उन्होंने अब तक खेले गए 13 मुकाबले में 48 की औसत के साथ 576 रन बनाए हैं. इस सीज़न वह 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जमा चुके हैं. शुभमन गिल ने इस सीज़न 146.19 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया WTC ट्रॉफी से ज्यादा दूर नहीं है.
शमी भी उगल रहे हैं आग
आने वाला WTC फाइनल इंग्लैंड की सरज़मीं पर खेला जाएगा. इस लिहाज़ से टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की तेज़ रफतार की ज़रूरत पड़ सकती है. हालांकि मोहम्मद शमी ने भी आने वाले फाइनल से पहले अपनी धारदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश कर दिया है. बीती रात खेले गए मुकाबले में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने इस सीज़न 13 मैच में 7.55 की इकॉनमी रेट के साथ 23 विकेट को अपने नाम किया है.