16 साल बाद खत्म होगा RCB के लिए ट्रॉफी का सूखा, टीम में अचानक हुई इस खूंखार बल्लेबाज की एंट्री

author-image
Pankaj Kumar
New Update
16 साल बाद खत्म होगा RCB के लिए ट्रॉफी का सूखा, टीम में अचानक हुई इस खूंखार बल्लेबाज की एंट्री

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 सीजन बीत चुके हैं लेकिन लीग की बड़ी टीमों में शुमार की जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक IPL का खिताब नहीं जीता है. बड़े बड़े खिलाड़ियों की टीम रही RCB हालांकि 3 बार फाइनल में पहुंची है लेकिन हर बार उसे निराशा हाथ लगी है. आरसीबी फैंस को उम्मीद है कि टीम IPL 2024 में निश्चित रुप से चैंपियन बनेगी. इसी बीच टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जो अगले सीजन से पूर्व उसके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली है.

RCB के लिए फिट हुआ ये विकेटकीपर बल्लेबाज

Rajat Patidar Rajat Patidar

आरसीबी (RCB) को IPL 2023 की शुरुआत से पहले बड़ा झटका तब लगा जब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इंजर्ड होकर बाहर हो गए थे. पाटीदार के बाहर होने का बुरा असर टीम की बल्लेबाजी पर पड़ा था और पूरे सीजन आरसीबी का मध्यक्रम फ्लॉप रहा था. लेकिन अब ये खिलाड़ी फिट हो चुका और नेट पर प्रैक्टिस शुरु कर चुका है. अगले सीजन से पहले आरसीबी के लिए ये एक बड़ी खबर है.

रजत पाटीदार ने जड़ा था तूफानी शतक

Rajat Patidar Rajat Patidar

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने IPL करियर में सिर्फ 12 मैच खेले हैं लेकिन IPL 2022 में उन्होंने कुछ ऐसी पारियां खेली थी जिसने उन्हें भारतीय क्रिकेट में काफी लोकप्रिय बना दिया था. इसमें एक थी एलिमिनेटर में ईडन गार्डेन में लखनऊ के खिलाफ खेली गई 54 गेंदों में 112 रन की पारी. इसी पारी ने पाटीदार को आरसीबी (RCB) के लिए अहम बना दिया था. पिछले सीजन में उनसे बड़ी उम्मीदें थी लेकिन वे इंजर्ड हो गए. 12 IPL मैचों में इस खिलाड़ी ने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ते हुए 404 रन बनाए हैं.

एंडी फ्लावर बने हेड कोच

Andy Flower Andy Flower

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2024 से पहले टीम में मैनेजमेंट स्तर पर बड़ा बलाव किया है. टीम की कोचिंग टीम को बदल दिया गया है. माइक हेसन और संजय बांगड़ को हटाकर एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) को हेड कोच बनाया गया है. एंडी फ्लॉवर इसके पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच थे.

ये भी पढ़ें- राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं एमएस धोनी! नरेंद्र मोदी की टक्कर के इस नेता के साथ माही का VIDEO हुआ वायरल

RCB Andy Flower Rajat Patidar IPL 2024