IPL 2023 खत्म होते ही यह भारतीय क्रिकेटर लेगा संन्यास, करीबी दोस्त ने खुलासा कर फैंस के बीच मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023 खत्म होते ही यह भारतीय क्रिकेटर लेगा संन्यास, करीबी दोस्त ने खुलासा कर फैंस के बीच मचाई सनसनी

IPL: अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार खिताबी चैंपियन बनाने वाले सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए साल 2023 का आईपीएल सीज़न आखिरी हो जाएगा. ये किसी रिपोर्ट्स में दावा नहीं किया गया बल्कि उनके करीबी दोस्त और सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने यह दावा ठोका है. हालांकि ये खबर उनके फैंस को मायूस कर सकती है. हालांकि धोनी की बल्लेबाज़ी देखकर अभी भी यह अहसास नहीं हो रहा है कि वह 42 साल के हो चुके हैं और उन्हें संन्यास लेने की ज़रूरत है. लेकिन उनके दोस्त ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है.

IPL खत्म होने से पहले साथी खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा

publive-image

दरअसल एमएस धोनी के पुराने साथी और सीएसके के पूर्व बल्लेबाज़ केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने यह दावा किया है कि एमएस धोनी के लिए ये आखिरी सीज़न होगा. जियो सिनेमा से बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मैं 200 प्रतिशत यह भरोसे के साथ कह सकता हूं की एमएस धोनी बतौर खिलाड़ी अपना आख़िरी सीज़न खेल रहे हैं. वह इस साल जुलाई में 42 साल के हो जाएंगे. धोनी भले ही अपने आप को फिट रखते हैं. लेकिन वह एक इंसान ही हैं. मैं यह कह सकता हूं कि बतौर खिलाड़ी यह उनका आखिरी सीज़न होने वाला है".

करोड़ों फैंस की धड़कन है माही

publive-image

एमएस धोनी (MS Dhoni) फिलहाल सीएसके की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन वह करोड़ो दिलों की धड़कन बने हुए हैं राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जब माही बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब केवल जियो सिनेमा पर 2 करोड़ से अधिक लोग उनकी बल्लेबाज़ी को देख रहे थे. अगर यह साल माही के लिए आखिरी होता है तो फैंस के लिए इससे बुरी खबर नहीं हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि माही इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं उन्होंने 15 अगस्त साल 2020 को ये फैसला लिया था. अब IPL से उनके संन्यास लेने की खबर चर्चाओं में बनी हुई है.

कौन होगा सीएसके का कप्तान

publive-image

क्योंकि केदार जाधव (Kedar Jadhav) के अनुसार माही अगर IPL के बाद संन्यास की घोषणा कर देते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीएसके की कप्तानी किस खिलाड़ी के कंधे पर होगी. इस बात का जवाब देते हुए भी केदार ने कहा था कि "ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के अगले कप्तान हो सकते हैं.  बेन स्टोक्स भी इस रेस में काफी आगे है लेकिन उनको इस साल अपना शानदार खेल दिखाना होगा". वहीं सीएसके ने 2 मुकाबले को अपने नाम किया है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. माही इस सीज़न खिताब जितकर अपने आईपीएल करियर खत्म कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: “इससे ज्यादा उम्मीद मत रखो…”, डेब्यू मैच में अर्जुन की गेंदबाजी देख सुनील गावस्कर ने दिया चौंकाने वाला बयान, सचिन को दी खास सलाह

MS Dhoni csk kedar jadhav CSK vs RCB IPL 2023