एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला, 86 रन बनाने वाला खिलाड़ी बना असिस्टेंट कोच
Published - 25 Aug 2025, 11:37 AM | Updated - 25 Aug 2025, 11:46 AM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों मे अपनी तैयारी शुरू कर दी है. क्रिकेट प्रेमियों को 9 सितंबर से 22 गज की पट्टी पर महासंग्राम देखने को मिलेगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ आगाज करेगी तो 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
वहीं दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है कि क्रिकेट बोर्ड ने 86 रन बनाने वाले नए असिस्टेंट कोच का ऐलान कर दिया है. जिसने सिर्फ टी20 प्रारूप में सिर्फ 12 मुकाबले खेले हैं. उस खिलाड़ी को क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. चलिए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Asia Cup 2025 से पहले असिस्टेंट कोच का ऐलान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले क्रिकेट टीमें अपने स्क्वाड और कोचिंग स्टॉफ का पुल तैयार करने में लगी हुई है. ताकि टूर्नामेंट जीत नेकी तैयारियों में कोई में कोई कमी ना रह जाए. इस टूर्ननामेंट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
यह खबर साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 लीग से जुड़ी है. दिल्ली कैपिटल्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी प्रोटियस कैपिटल्स (Pretoria Capitals) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर को शेन पोलक (Shaun Pollock) असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है.
A new era of cricketing brilliance has arrived for the Capitals! ⚡ Ushering in this new chapter is our new Assistant Coach, Protean legend 𝐒𝐡𝐚𝐮𝐧 𝐏𝐨𝐥𝐥𝐨𝐜𝐤 🙌#RoarSaamMore #BetwaySA20 pic.twitter.com/hDto8ah4YQ
— Pretoria Capitals (@PretoriaCapsSA) August 24, 2025
IPL में मुंबई इंडियंस के कोचिंग सिस्टम का रहे हिस्सा
समय / वर्ष | भूमिका / टीम | विवरण |
---|---|---|
2009, IPL (Mumbai Indians) | हेड-कोच-कम-मेंटॉर (Head Coach-cum-Mentor) | मुंबई इंडियंस के कोच-सिस्टम में शामिल हुए। उन्हें टीम का हेड-कोच और मेंटॉर नियुक्त किया गया था। युवाओं के विकास और टीम की रणनीति में उनकी भूमिका थी. |
लगभग 2010-11 (लगभग 2011) | मेंटॉर-क cum बॉलिंग कोच (Mentor-cum-Bowling Coach) | IPL में मुंबई इंडियंस के लिए मेंटॉर और बॉलिंग कोच के रूप में दो-साल का कॉन्ट्रैक्ट लिया था. |
2012, IPL (Mumbai Indians) | टीम मेंटॉर (Team Mentor) | सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे, जहां उन्हें मेंटॉर की भूमिका में रखा गया था; साथ ही टीम के अन्य दक्षिण अफ्रीकी सदस्य जैसे जॉंटी रोड्स (फील्डिंग कोच) और लांस क्ल्यूसेनर (advisor) थे. |
2025, SA20 (Pretoria Capitals) | असिस्टेंट कोच (Assistant Coach) | हाल ही में उन्हें Pretoria Capitals (SA20 लीग) के असिस्टेंट कोच के रूप में नामित किया गया है. |
वयस्क जीवन के प्रारंभिक चरण | पिता Peter Pollock द्वारा कोचिंग/मेंटोरिंग | उनसे छोटी उम्र में कोचिंग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिससे उन्होंने एक महान ऑल-राउंडर के रूप में जीवन में सफलता पाई. |
शेन पोलक ने T20 करियर में बनाए सिर्फ 86 रन
शेन पोलक (Shaun Pollock) की गिनती दुनिया के महान खिलाड़ियों में होती हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से और बैटिंग से साउथ अफ्रीका को काफी मैच जीताए हैं. 52 वर्षीय शेन पोलक (Shaun Pollock) के करियर की बात करे तो 108 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 32 की औसत से 3781 रन बनाए हैं. इस दौरान 421 विकेट अपने नाम की.
वहीं वनडे में 300 मैचों में 1 शतक और 14 अर्धशतक की दम पर 3519 रन बनाए हैं. हालांकि, उन्हें टी20 प्रारूप में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. सिर्फ 12 मैच खेले. इस दौरान 9 पारियों में बैटिंग करने करने का मौका मिला. जिसमें 86 रनों का ही सहयोग दे सके. जबकि 15 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया में अचानक हुई स्टार खिलाड़ी की एंट्री, इस क्रिकेटर को किया रिप्लेस
हेड कोच सौरव गांगुली के साथ करेंगे काम शेन पोलक
साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के चौथे संस्कण से पहले प्रोटियस कैपिटल्स एक्टिव मूड में दिख रही है. प्रोटियस कैपिटल्स (Proteus Capitals) ने हेड कोच रूप में भारत के सबसे सफल कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष को सौरव गांगुली को कप्तान के रूप में चुना है. जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर को शेन पोलक (Shaun Pollock) असिस्टेंट कोच नियुक्त किया.
दोनों खिलाड़ी अपने समय के हीरो रहे हैं. विश्व भर में क्रिकेट खेल चुके हैं. क्रिकेट की दुनिया लंबा अनुभव रखते हैं. अपने देश को प्रेजेंट करते हुए 22 गज की पिच दोना का एक दूसरे से कई बार आमना-सामना हुआ है, लेकिन अब SA20 में प्रोटियस कैपिटल्स के लिए एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे.
गांगुली और शेन पोलक की कोशिश रहेगी कि अपने कार्यकाल में प्रोटियस कैपिटल्स को चैंपियन बनाया जाए. बता दें कि तीसरे सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) का प्रदर्शन काफी खराब रहा. वेन पार्नेल (Wayne Parnell) की कप्तानी में 10 मुकबले खेले. जिसमें से सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली. जबकि 6 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अंक तालिका में दिल्ली की टीम 14 अंकों के साथ सबसे फिसड्डी रही.
यह भी पढ़े: Asia Cup 2025 से पहले सौरव गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अचानक बने टीम के हेड कोच
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर