ओवल टेस्ट से पहले टीम स्क्वॉड में बड़ा बदलाव, कोच ने सालों बाद 34 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर की कराई वापसी

Published - 27 Jul 2025, 12:19 PM | Updated - 27 Jul 2025, 12:28 PM

Big Change In Team Squad Before Oval Test Coach Brought Back 34 Year Old Veteran All Rounder After Years 1

Oval Test: भारतीय टीम को 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलना है। मौजूदा समय में टीम इंडिया मैनचेस्टर के मैदान पर मैच खेल रही है। लेकिन अब ओवल (Oval Test) में सीरीज का फैसला होगा या नहीं? ये मैनचेस्टर के मैदान पर पांचवें दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी तय करेंगी। लेकिन मैनचेस्टर का मैदान भारतीय टीम के एक बार फिर से अनलकी साबित होता दिख रहा है।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच में चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद ये माना जा रहा है कि ओवल (Oval Test) के मैदान पर वो टीम से बाहर हो सकते हैं। इस सब के बीच एक टीम की टेस्ट स्क्वाड में बदलाव हुआ है। हेड कोच ने 34 साल के खिलाड़ी को टीम में वापसी का मौका दिया है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

ये भी पढ़ें- Oval Test से ऋषभ पंत बाहर, धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाला स्टार निभाएगा विकेटकीपिंग रोल

Oval Test के बीच हुआ स्क्वाड में बदलाव

Big Change In Team Squad Before Oval Test Coach Brought Back 34 Year Old Veteran All Rounder After Years

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Oval Test) जारी है। जहां पर टीम इंडिया मैनचेस्टर में सीरीज का चौथा मैच खेल रही है। लेकिन इसी बीच टेस्ट टीम की स्क्वाड में बदलाव हुआ है। लेकिन ये बदलाव भारतीय टीम की स्क्वाड में नहीं हुआ है, बल्कि न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की स्क्वाड में हुआ है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां पर टीम टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है।

इस टी-20 ट्राई सीरीज का फाइनल मैच 26 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा, जहां पर न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका का सामना करने वाली है। इस मैच के बाद न्यूजीलैंड की टीम को मेजबान जिम्बाब्वे के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 30 जुलाई से होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही हेड कोच ने 35 साल के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की न्यूजीलैंड की टीम में एंट्री कराई है।

ये भी पढ़ें- Oval Test के साथ कोच गंभीर खत्म कर देंगे इन 2 खिलाड़ियो का करियर, अब डोमेस्टिक खेलकर चलाना होगा घर

कीवी टीम में शामिल हुआ 34 साल का ये खिलाड़ी

जैसा कि हमने आपको बताया कि जिम्बाब्वे की मेजबानी में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम में बदलाव देखने को मिला है। कीवी टीम में ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की एंट्री कराई गई है। माइकल ब्रेसवेल जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह लेने वाले हैं।

न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि ब्रेसवेल फिलिप्स के लिए एक मजबूत विकल्प है। ग्लेन फिलिप्स की चोट के कारण टेस्ट टीम में जगह खाली हो गई है और माइकल उनके सबसे करीबी विकल्प हैं। उन्होंने आगे कहा कि,

"माइकल का अनुभव और स्किल टीम में पहले जैसा संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा। वो टी-20 टीम के साथ यहां हैं और पहले टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित है। इसलिए हम उन्हें टीम में शामिल कर रहे हैं। हम पहले टेस्ट से निपट लेंगे और फिर हम तय करेंगे कि दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में शामिल करेंगे या नहीं। गौरतलब है कि माइकल ब्रेसवेल पहले टेस्ट के बाद जिम्बाब्वे से इंग्लैंड रवाना होंगे और अपने पहले मैच से पहले सदर्न ब्रेव से जुड़ेंगे।"

कैसा रहा है माइकल ब्रेसवेल का करियर

प्रारूपमैचपारियांरनविकेटउच्चतम स्कोरस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
टेस्ट8142592474*57.0401
वनडे342975736140115.3922
टी20ई36253823161*139.4102

आपको बता दें कि माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड टीम के लिए 8 टेस्ट मैचों में 259 रन बनाने के साथ ही 24 विकेट भी हासिल किए हैं। खिलाड़ी को अब जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में स्थान मिला है। जहां पर उनके अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ T20I सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL ऑक्शन में कभी न बिकने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

cricket news Michael Bracewell zim vs wi Zimbabwe vs New Zealand Oval Test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर