ओवल टेस्ट से पहले टीम स्क्वॉड में बड़ा बदलाव, कोच ने सालों बाद 34 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर की कराई वापसी
Published - 27 Jul 2025, 12:19 PM | Updated - 27 Jul 2025, 12:28 PM

Table of Contents
Oval Test: भारतीय टीम को 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलना है। मौजूदा समय में टीम इंडिया मैनचेस्टर के मैदान पर मैच खेल रही है। लेकिन अब ओवल (Oval Test) में सीरीज का फैसला होगा या नहीं? ये मैनचेस्टर के मैदान पर पांचवें दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी तय करेंगी। लेकिन मैनचेस्टर का मैदान भारतीय टीम के एक बार फिर से अनलकी साबित होता दिख रहा है।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच में चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद ये माना जा रहा है कि ओवल (Oval Test) के मैदान पर वो टीम से बाहर हो सकते हैं। इस सब के बीच एक टीम की टेस्ट स्क्वाड में बदलाव हुआ है। हेड कोच ने 34 साल के खिलाड़ी को टीम में वापसी का मौका दिया है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...
Oval Test के बीच हुआ स्क्वाड में बदलाव

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Oval Test) जारी है। जहां पर टीम इंडिया मैनचेस्टर में सीरीज का चौथा मैच खेल रही है। लेकिन इसी बीच टेस्ट टीम की स्क्वाड में बदलाव हुआ है। लेकिन ये बदलाव भारतीय टीम की स्क्वाड में नहीं हुआ है, बल्कि न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की स्क्वाड में हुआ है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां पर टीम टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है।
इस टी-20 ट्राई सीरीज का फाइनल मैच 26 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा, जहां पर न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका का सामना करने वाली है। इस मैच के बाद न्यूजीलैंड की टीम को मेजबान जिम्बाब्वे के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 30 जुलाई से होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही हेड कोच ने 35 साल के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की न्यूजीलैंड की टीम में एंट्री कराई है।
कीवी टीम में शामिल हुआ 34 साल का ये खिलाड़ी
जैसा कि हमने आपको बताया कि जिम्बाब्वे की मेजबानी में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम में बदलाव देखने को मिला है। कीवी टीम में ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की एंट्री कराई गई है। माइकल ब्रेसवेल जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह लेने वाले हैं।
न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि ब्रेसवेल फिलिप्स के लिए एक मजबूत विकल्प है। ग्लेन फिलिप्स की चोट के कारण टेस्ट टीम में जगह खाली हो गई है और माइकल उनके सबसे करीबी विकल्प हैं। उन्होंने आगे कहा कि,
"माइकल का अनुभव और स्किल टीम में पहले जैसा संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा। वो टी-20 टीम के साथ यहां हैं और पहले टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित है। इसलिए हम उन्हें टीम में शामिल कर रहे हैं। हम पहले टेस्ट से निपट लेंगे और फिर हम तय करेंगे कि दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में शामिल करेंगे या नहीं। गौरतलब है कि माइकल ब्रेसवेल पहले टेस्ट के बाद जिम्बाब्वे से इंग्लैंड रवाना होंगे और अपने पहले मैच से पहले सदर्न ब्रेव से जुड़ेंगे।"
कैसा रहा है माइकल ब्रेसवेल का करियर
आपको बता दें कि माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड टीम के लिए 8 टेस्ट मैचों में 259 रन बनाने के साथ ही 24 विकेट भी हासिल किए हैं। खिलाड़ी को अब जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में स्थान मिला है। जहां पर उनके अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर