एशिया कप 2025 से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव, पंजाब किंग्स के इस दिग्गज को बोर्ड ने सौंपी कमान

Published - 27 Jul 2025, 01:02 PM

Asia Cup 2025 10

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है, जो 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला – भारत बनाम पाकिस्तान – 14 सितंबर को खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट जगत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर सभी क्रिकेट बोर्ड अपनी-अपनी टीमों को मजबूती देने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में एक बड़ा फैसला सामने आया है, जहां पंजाब किंग्स से जुड़े दिग्गज को राष्ट्रीय टीम की कोचिंग यूनिट में शामिल किया गया है. कोचिंग स्टाफ में किए गए इस अहम बदलाव के तहत बोर्ड ने उन्हें टीम के बल्लेबाज़ी ढांचे को मज़बूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे आगामी एशिया कप (Asia Cup 2025) में टीम की प्रदर्शन क्षमता को एक नई दिशा दी जा सके.

Asia Cup 2025 से पहले कोचिंग स्टाफ में हुआ बड़ा बदलाव

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं. लगभग दो साल के बाद आयोजित होने वाले इस इवेंट का भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आगामी एशिया कप 2025 और T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपने कोचिंग स्टाफ में एक बड़ा बदलाव किया है.

टीम के मिडल ऑर्डर में लंबे समय से चली आ रही "हिटिंग पावर" की कमी को दूर करने के लिए बोर्ड ने विश्व प्रसिद्ध पावर-हिटिंग कोच जूलियन वुड को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है.

Asia Cup 2025 से पहले पंजाब किंग्स के लिए किया है काम

जूलियन वुड ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के साथ काम किया है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड की वाइट-बॉल रिवॉल्यूशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं, अब सितंबर में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले अगस्त में बांग्लादेशी टीम के साथ जुड़ेंगे. उनका आगमन बांग्लादेश की बल्लेबाजी में जान फूंकने और उन्हें यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार करने के इरादे को साफ दर्शाता है.

बता दें कि बांग्लादेशी खिलाड़ी इस समय ब्रेक पर हैं. ऐसे में वह 6 अगस्त से तीन हफ्तों के इंटेंसिव ट्रेनिंग कैंप में शिरकत करेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार जूलियन वुड इस दौरान बांग्लादेश टीम के साथ रहकर बल्लेबाजों के शॉट्स की रेंज बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे.

शानदार रहा है कोचिंग क्रिकेट करियर

जूलियन वुड का नाम क्रिकेट में किसी परिचय का मोहताज नहीं. भले ही उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन बतौर कोच उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम को अग्रेसिव बैटिंग की राह पर लाने में उनका अहम योगदान रहा है. इसके अलावा IPL 2022 में पंजाब किंग्स ने उन्हें बतौर बैटिंग कंसल्टेंट टीम में शामिल किया था. जूलियन वुड ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम में जुड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि,

"हाँ, मैं सिम्मो (फिल सिमंस) से बात कर रहा हूं. अगस्त में तीन हफ्तों के लिए ढाका आना लगभग तय है. तैयारी का ये कैंप एशिया कप से पहले आयोजित किया जाएगा. अब बात केवल शुरुआत की नहीं, बल्कि उस पॉवर को सही दिशा में इस्तेमाल करने की है जो टीम में पहले से मौजूद है. टीम पिछले तीन-चार सालों से इसी दिशा में कुछ करना चाह रही थी, पर कुछ ठोस नहीं हुआ. लेकिन अब चीजें सच में आगे बढ़ रही हैं, और मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा बन रहा हूं."

जूलियन वुड चट्टोग्राम चैलेंजर्स के साथ पहले ही BPL में काम कर चुके हैं. इसलिए उन्हें बांग्लादेशी खिलाड़ियों के स्वभाव, तकनीकी मजबूती और मानसिक ढांचे की अच्छी समझ है. इस अनुभव के चलते वह व्यक्तिगत स्तर पर खिलाड़ियों के साथ जुड़कर बेहतर नतीजे दिलाने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 14 सितंबर नहीं, Asia Cup 2025 में इन 2 तारीखों पर भी भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान की टीम

Tagged:

bangladesh cricket team PUNJAB KINGS Asia Cup 2025 Julian Wood
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर