एशिया कप 2023: आईपीएल 2023 के बाद टीम इंडिया पूरी तरीके से व्यस्त हो जाएगी. टीम आईपीएल 2023 के तुरंत बाद WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी. इसके बाद टीम कि निगाहें एशिया कप पर होंगी. लेकिन बीसीसीआई एशिया कप को लेकर एक बड़ा फैसला ले सकती है. इस फैसले के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है. गौरतलब है कि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच एशिया कप 2023 वेन्यू को लेकर पिछले कुछ महीनों से बहस चल रही है जिसका हल अभी तक नहीं निकल पाया है. वहीं अब बीसीसीआई एक मास्टस्ट्रोक खेल कर पाकिस्तान की कमर तोड़ सकती है.
5 देशों के बीच शुरु हो सकता है एशिया कप 2023
बीसीसीआई एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की पेशकश कर रहा था. लेकिन तब पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी इस बात के लिए साफ इनकार कर थे लेकिन अब बीसीसीआई न्यूट्रल वेन्यू पर भी अपने मैच नहीं खेलना चाहता है. वहीं रिपोर्ट्स के हवाले से एशिया कप 2023 रद्द हो सकता है और बीसीसीआई पाकिस्तान के अलावा पांच देशों के साथ एशिया कप का आयोजन कर सकता है. साउथ एशिया इंडेक्स की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई इसकी तैयारी में जुट चुका है.
भारत का एशिया कप 2023 पर रहा है कब्ज़ा
गौरतलब है कि अब तक कुल 15 बार एशिया कप को खेला गया है. सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने की फेहरिस्त में टीम इंडिया का नाम आता है. टीम इंडिया ने कुल 7 बार एशिया कप को जीतने में सफल रही है. वहीं श्रीलंका का दूसरे स्थान पर नाम आता है. श्रीलंका ने कुल 6 बार एशिया कप पर अपना कब्ज़ा जमाया है. वहीं पाकिस्तान ने केवल 2 बार एशिया कप को अपने नाम किया है. बहरहाल आने वाले कुछ दिनों में यह साफ हो जाएगा कि एशिया कप का आयोजन इस बार होगा या नहीं.
कुल 5 देश रहेंगे शामिल
ज़ाहिर है कि रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान एशिया कप 2023 से बाहर हो सकता है. ऐसे में कुल पांच देश आपस में ही एशिया कप खेल सकते हैं. उन पांच देशों में भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, और नेपाल शामिल हो सकते हैं. बहरहाल भारत पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में किसी भी कीमत पर रवाना होने के लिए तैयार नहीं है. वहीं पीसीबी भी हर हाल में एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ही करना चाहती है.