Sanju Samson may miss the practice match before the T20 World Cup 2024

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का पहला बैच यूएसए के लिए रवाना हो गया है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा कई खिलाड़ियों ने भी उड़ान भरी है. 2 जून से विश्व कप 2024 का आगाज़ हो रहा है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी. टी-20 विश्व कप 2024 से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटक लगा है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ बड़ी वजह से यूएसए के लिए उड़ान भरने से मना कर चुका है.

T20 World Cup 2024 से पहले टीम की बढ़ी टेंशन!

  • रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम विश्व कप में भाग लेने के लिए कमर कस चुकी है. टीम के कई अहम खिलाड़ी पहले ही बैच में यूएसए रवाना हो चुके हैं.
  • हालांकि संजू सैमसम ने भारतीय टीम के साथ पहले बैच के साथ उड़ान भरने से मना कर दिया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार संजू को पर्सनल काम के लिए दुबई जाना पड़ा.
  • इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि  बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले अभ्यास मैच को संजू मिस भी कर सकते हैं.

इन खिलाड़ियों ने नहीं भरी उड़ान

  • टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम दो भाग में रवाना होने होगी. जिसका पहला बैच रवाना हो गया है. अब आईपीएल 2 फाइनल के बाद दूसरा भाग रवाना होगा.
  • हालांकि पहले बैच में विराट कोहली के अलावा संजू सैमसम और हार्दिक पंड्या ने भी उड़ान नहीं भरी, जबकि इन खिलाड़ियों की टीमें आईपीएल 2024 फाइनल से पहले ही बाहर हो चुकी थी.
  • रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली, हार्दिक पंड्या के अलावा संजू सैमसन अमेरिका में सीधा टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली भी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच को मिस कर सकते हैं.

9 जून को भारत-पाक महामुकाबला

  • 1 जून को भारतीय टीम अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड और फिर 9 जून को महा-मुकाबला होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे.
  • यूएसए से टीम इंडिया 12 जून को भिड़ेगी. इसके बाद 15 जून को भारतीय टीम का सामना कनाडा से होगा. लीग के सभी मुकाबले भारतीय टीम यूएसएस में ही खेलेगी.

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने जीती ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप ले उड़ा पंजाब का ये गेंदबाज, देखिए टॉप-5 में कौन-कौन शामिल