ब्रिसबेन टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस 31 साल के भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

पांचवें दिन का खेल बुधवार यानी 18 दिसंबर से शुरू होगा. लेकिन उससे पहले एक भारतीय (Team India) गेंदबाज ने रिटायर होकर बड़ा झटका दिया है. अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India , Ankit Rajpoot

Team India: भारत की टीम इस समय ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में भिड़ रही है. इस मैच में टीम इंडिया की हालत खराब है. लेकिन चौथे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए अच्छी बात ये रही कि भारत फॉलोऑन से बच गया. अब पांचवें दिन का खेल बुधवार यानी 18 दिसंबर से शुरू होगा. लेकिन उससे पहले एक भारतीय गेंदबाज ने रिटायर होकर बड़ा झटका दिया है. अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Team India के प्लेयर ने लिया ब्रिसबैन टेस्ट के बीच संन्यास  

 Team India Ankit Rajpoot announced his retirement from domestic cricket

 इंडिया  बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच में  भरतीय गेंदबाज अंकित राजपूत ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. अंकित घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते थे. उन्होंने महज 31 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि अंकित को भारतीय टीम (Team India) में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी है. उनको घरेलू क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलने का मौका मिला है.

अंकित राजपूत आईपीएल में खेल चुके  

अंकित राजपूत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था.  इस लीग उत्तर प्रदेश का यह प्लेयर चेन्नई के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं. हालांकि, आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अंकित के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई, जिसके इंडिया (Team India) बना ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच  बाद अब उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. 

अंकित ने इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज शेयर किया  

संन्यास की घोषणा के साथ ही अंकित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा,

"मैं भारतीय क्रिकेट (Team India)  से संन्यास की घोषणा करता हूं 2009 से 2024 तक का मेरा सफर मेरे जीवन का सबसे अद्भुत समय रहा है. मैं बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, साथ ही सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देना चाहता हू. 

टीम इंडिया के लिए बिना खेले लिया संन्यास 

अंकित राजपूत ने उत्तर प्रदेश के लिए 80 फर्स्ट क्लास, 50 लिस्ट ए और 87 टी20 मैच खेले हैं. 31 वर्षीय गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 248 विकेट लिए हैं. इस फॉर्मेट में 9 बार अपने पंजे खोले और एक बार पारी में 10 विकेट लिए. अंकित का प्रथम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट रहा.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अलावा अंकित राजपूत ने लिस्ट ए में 50 विकेट लिए हैं. जबकि उन्होंने  टी20 फॉर्मेट में 105 विकेट लिए हैं. इसके अलावा आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 29 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. इस तरह यूपी के एक होनहार तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम (Team India) के लिए डेब्यू किए बिना ही अपना करियर खत्म कर लिया. 


ये भी पढ़िए: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद भी रोहित शर्मा नहीं लेंगे संन्यास, इस वजह से करते रहेंगे टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी

 

team india