ब्रेकिंग: संजू सैमसन पर IPL 2024 से पहले टूटा दुखों का पहाड़, 140 kph की रफ्तार से स्टंप्स उखाड़ने वाला गेंदबाज पूरे सीजन से हुआ बाहर
Published - 12 Mar 2024, 10:17 AM

Table of Contents
Sanju Samson: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का बिगुन बजने में चंद दिन बाकी रह गए हैं. 17वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. आगामी सीज़न के लिए सभी टीमों के कैंप अपने होमाग्राउंड पर लग जुके हैं. लगभग सभी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी धीरे-धीरे अपने कैंप में पहुंच रहे हैं और आगामी सीज़न को कामयाब बनाने के लिए नेट पर खूब पसीना भी बहा रहे हैं. इसी बीच संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ बड़ी वजह के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में इसका टीम को क्या भुगतान करना पड़ा सकता है, और क्या कुछ फ्रेंचाइजी पर फर्क पड़ने वाला है, आइये जानते हैं.
Sanju Samson के लिए बड़ा झटका
राजस्थान रॉयल्स भी आगामी सीज़न को लेकर अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. हालांकि सीज़न की शुरुआत होने से पहले ही टीम के तेज़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि वो आईपीएल 2024 में भाग नहीं ले पाएंगे. उन्होंने हाल ही में दाहिनी एड़ी की सर्जरी कराई थी, जो पूरी तरह सफल रही थी.
लेकिन अभी तक वो इस चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं इसलिए उन्हें आईपीएल 2024 टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 10 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, ऐसे में आगामी सीज़न से पहले उनका इस प्रकार बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बता दें कि उन्होंने साल 2023 में भी एक भी मुकाबले में भाग नहीं लिया था.
View this post on Instagram
आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में उन्हें राजस्थान ने 10 करोड़ की भारी भरकम फीस देकर अपने दल का हिस्सा बनाया था. उन्होंने भी अपनी टीम को निराश नहीं किया था और सीज़न में खेले गए 17 मुकाबले में 19 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 29 की औसत के साथ और 8.29 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. कृष्णा का आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे अपनी गेंदबाज़ी में किफायती ओवर का स्पेल निकालते हुए विकेट भी चटकाते हैं. राजस्थान ने साल 2022 में संजू की अगुवाई में फाइनल तक का सफर तय किया था.
हालांकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के दूसरे खिताब जीतने की उम्मीद पर पानी फेर दिया था. राजस्थान रॉयल्स से पहले प्रसिद्ध कृष्णा अपनी सेवाएं केकेआर को दे रहे थे. साल 2018 में केकेआर ने उन्हें महज 20 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. कोलकाता के लिए पहले सीज़न में तेज़ गेंदबाज़ ने 7 मैच में 10 विकेट लिए थे. इंडियन प्रीमियर लीग में ओवरऑल उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने 51 मैच में 34.76 की औसत और 8.92 के स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाज़ी करते हुए 49 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है.
2023 में पहली बार टीम इंडिया की ओर से मिला था टेस्ट डेब्यू
लगातार घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को बीते वर्ष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 नवंबर 2023 को डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया. हालांकि वे इस मैच को उस तरह से नहीं भुना सके, जैसी उनसे उम्मीद थी. उन्होंने डेब्यू मैच में 1 विकेट लिया, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 2 बल्लेबाज़ों को चलता किया था. लेकिन औसतन प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2024 मे जम्मू कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ अब्दुल बासित को मौका दे सकती है, जिन्हें इस साल ही मिनी ऑक्शन में राजस्थान ने अपने खेमे का हिस्सा बनाया था. उनके अलावा केएम आसिफ को भी कृष्णा की जगह मौका मिलने की उम्मीद है. आसिफ भी आगामी सीज़न के लिए टीम का हिस्सा बने हैं. इससे पहले वे एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके की टीम में शामिल थे.
आखिर कृष्णा की चोट का राजस्थान पर कैसा हो सकता है असर?
प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने के बाद टीम का गेंदबाज़ी विभाग कमज़ोर हो सकता है. टीम के बल्लेबाजी विभाग की बात करें तो एक से बढ़कर एक सितारे मौजूद हैं. लेकिन तेज़ गेंदबाजी विभाग में ट्रेंट बोल्ट के अलावा कोई भी दूसरा स्टार गेंदबाज़ नज़र नहीं आता है. आवेश खान और नवदीप सैनी भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है, लेकिन डेथ ओवर में इन गेंदबाज़ों का आंकड़ा बेहद ही खराब रहा है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की मुश्किल बढ़ सकती है. प्रसिद्ध के बाहर होने के बाद ट्रेंट बोल्ट के अलावा अन्य गेंदबाज़ों पर दबाव बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने UP की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई, गुजरात ने 20वें ओवर के रोमांच में 8 रनों से हार थमाई