इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए कोई अच्छी खबर सामने नहीं आई है। टूर्नामेंट की पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने हिटमैन से अचानक कप्तानी छीनकर बड़ा फैसला लिया है। फ्रेंचाइजी के इस कदम से फैंस भी काफी नाखुश नजर आ रहे हैं। जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हाथ धोना पड़ी, वहीं एक फ्रेंचाइजी ने उनके जख्मों पर नमक छिड़क दिया है।
IPL 2024 से पहले Rohit Sharma को मिली बुरी खबर
आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। लेकिन इससे पहले भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद अपने कप्तान में बदलाव कर सकती है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं। एसआरएच ने आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में उन्हें 20.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल 2024 में पैट कमिंस हैदराबाद के कप्तान बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Rohit Sharma को दी है मात
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने अचानक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त कर दिया है। पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाना हिटमैन के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा हो सकता है। क्योंकि पिछले साल पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को दो बार बड़े टूर्नामेंट में कड़ी शिकस्त दी थी। फरवरी 2023 में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कंगारू टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब गंवाया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू