IPL 2023: IPL का 16 वां सीजन 31 मार्च से शुरु होने को है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पिछले 15 सीजन के दौरान एक बार भी IPL का खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. इसलिए बैंगलोर अगला सीजन जीतने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है. मिनी नीलामी के दौरान भी बैंगलोर (RCB) ने कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था ताकि उनके जीत की संभावना मजबूत हो सके. लेकिन अगले सीजन की शुरुआत से ठीक पहले बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है.
बाहर हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज
31 मार्च से शुरु हो रहे 16 वें सीजन के पहले RCB को एक बड़ा झटका लगा है. रिपोर्टों के मुताबिक आक्रामक बल्लेबाज विल जैक्स (Will Jacks) पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाड़ी विल जैक्स (Will Jacks) को बांग्लादेश दौरे पर गंभीर चोट आई थी और वे स्वदेश के लिए रवाना हो गए थे. उस समय ये उम्मीद जताई गई थी कि वे IPL तक ठीक हो जाएंगे लेकिन चोट गंभीर है जिसकी वजह से जैक्स IPL के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. RCB के लिए ये एक बड़ा झटका है.
दोगुनी से ज्यादा कीमत में RCB ने खरीदा था
मिनी नीलामी के दौरान विल जैक्स (Will Jacks) को RCB ने उनकी बेस प्राइस से दोगुना से भी ज्यादा कीमत देकर खरीदा था. विल जैक्स की बेस प्राइस 1.5 करोड़ थी. उनको खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और बैंगलोर के बीच काफी तगड़ी टक्कर देखने को मिली थी लेकिन आखिर में बैंगलोर 3.2 करोड़ में जैक्स को अपने साथ जोड़ लिया था.
T20 में है तगड़ा रिकॉर्ड
24 साल के विल जैक्स (Will Jacks) ने इंग्लैंड की ओर से अभी तक 2 टेस्ट और 2 टी 20 खेले हैं लेकिन टी 20 क्रिकेट में उनका बड़ा नाम है. वे दुनियाभर में होने वाली टी 20 लीग्स में खेलते हैं और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अपनी टीमों की जीत का रास्ता साफ करते हैं. जैक्स ने अबतक 109 टी 20 मैचों में 29.80 की औसत से 2802 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 108 रन है.