Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज जनवरी 2024 में खेली जाएगी. अफगान सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. हार्दिक का अफगान सीरीज से बाहर होना न सिर्फ भारतीय टीम बल्कि IPL की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए भी बड़ा झटका साबित हो सकता है.
मुंबई इंडियंस को हो सकता है 100 करोड़ का नुकसान
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि हार्दिक अफगानिस्तान सीरीज और IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं लेकिन इस खबर के आने के 24 घंटे बाद ही रिपोर्ट आई थी कि हार्दिक अफगानिस्तान सीरीज तक फिट हो जाएंगे और IPL भी खेलेंगे लेकिन 27 दिसंबर को रिपोर्ट आई है कि पांड्या अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब अगर उनके IPL से भी बाहर होने की खबर सच हुई तो मुंबई इंडियंस बड़ा नकसान हो सकता है. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस से अपने पाले में लाने के लिए 115 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
मुंबई ने बनाया है कप्तान
मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 से पहले न सिर्फ 100 करोड़ की बड़ी रकम खर्च करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम में शामिल किया था बल्कि रोहित शर्मा जैसे दिग्गज को हटाते हुए उन्हें कप्तान भी बना दिया था. मुंबई इंडियंस द्वारा लिया ये फैसला काफी हैरानी भरा था और फैसले के बाद टीम को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उनकी फैन फॉलोइंग में भी भारी कमी आई है.
कौन हो सकता है अगला कप्तान?
अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजरी की वजह से IPL 2024 में नहीं खेल पाते हैं तो फिर मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) के पास कप्तानी के लिए रोहित शर्मा के पास लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा. रोहित IPL में एक बेहतरीन और सफल कप्तान साबित हुए हैं. उन्होंने 2013 से 2023 के बीच मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: भारत के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान सीरीज से भी बाहर हुए हार्दिक पांड्या, जय शाह ने किया नए कप्तान का ऐलान