Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 17वां सीजन अब से महज 10 दिन बाद शुरू होने जा रहा है. इस सीजन के शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल टीम का एक स्टार बल्लेबाज चोटिल हो गया है, जिसके चलते उनके आगामी सीजन में खेलने पर संशय बना हुआ है. अब खबरें ये भी आ रही हैं कि वो इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर होंगे. यदि ऐसा होता है तो नए-नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगे. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर...
Mumbai Indians की आगामी सीजन से पहले बढ़ी मुश्किलें
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेल रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हर्निया की सर्जरी के बाद ठीक होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन, अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि वह पूरी तरह से फिट हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस के पहले दो मैचों के लिए फिट नहीं हो पाएंगे. इतना ही नहीं वो पूरी सीजन से भी बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये आगामी सीजन कि शुरुआत से पहले टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है.
सूर्यकुमार यादव के खेलने पर संशय बरकरार
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. इसमें खेलने के लिए सूर्या कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उनका खेलना अनिश्चित है. समाचार एजेंसी से बीसीसीआई के एक सूत्र ने बात करते हुए ये जानकारी दी. सूत्र ने सूर्या की फिटनेस को लेकर खबर दी है कि वह आईपीएल में खेलेंगे. लेकिन यह अनुमान लगा पाना अभी कठिन है कि उनकी वापसी कब होगी.
इसके अलावा एक और बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि, "सूर्या का पुनर्वास पटरी पर है और वह निश्चित रूप से आईपीएल में खेलेंगे. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि एनसीए की चिकित्सा टीम उन्हें पहले दो मैचों में खेलने की अनुमति देगी या नहीं."
दूसरे मैच में भी सूर्या के खेलने पर संशय
बीसीसीआई सूत्र के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक, "मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का पहला मैच होने में अभी 12 दिन बाकी हैं. लेकिन, सूर्या को पहले मैच के लिए फिट होने के लिए समय के साथ दौड़ लगानी होगी." बता दें कि गुजरात के बाद मुंबई का दूसरा मैच 27 मार्च को है, जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाएगा.
मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान सूर्यकुमार यादव के टखने में भी चोट लग गई थी. ऐसे में कहा जा रहा था कि उन्होंने अपने टखने की सर्जरी कराई है, लेकिन दो दिन पहले सूर्या ने खुद कहा था कि उनकी हर्निया की सर्जरी हुई है. फिलहाल वह इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल से भी खूंखार बल्लेबाज रणजी में खा रहा है धक्के, रोहित शर्मा इस वजह से मौका देने को नहीं तैयार