New Update
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर्स में एक हैं. पांड्या के जैसा ही घातक ऑल राउंडर मिल पाना सिलेक्टर्स के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है. क्योंकि, हार्दिक बल्ले और गेंद से अहम किरदार अदा सकते हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को काफी लंबे समये से पांड्या (Hardik Pandya) को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ी की दरकार है.
वहीं बुची बाबू टूर्नामेंट में उनकी यह खोज खत्म होती दिख रही है. क्योंकि, एक खिलाड़ी बल्ले और गेंद से कमाल कर रहा है जो भविष्य में आगे चलकर हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट बन सकता है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
Hardik Pandya को रिप्लेस कर सकता है ये ऑल राउडर
- भारत में अगले साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. जिसमें युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है.
- वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हमेशा अपनी इंजरी के चलते अधिकांश अंदर-बाहर बने रहते हैं.
- जिसकी वजह से टीम का संतुलन बिगड़ जाता है. ऐसे में चयनकर्ताओं की पूरी कोशिश रहेगी कि बैकअप में हार्दिक का रिप्लेस तैयार किया जाए.
- अगर, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) किसी कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाते तो उनकी कमी टीम को महसूस ना हो.
- बता दें कि रोहित रायुडू (Rohit Rayudu) भविष्य में पांड्या की जगह ले सकते है. वह शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं.
बुची बाबू में रोहित रायुडू ने गेंद और बल्ले से दिखाया जलवा
- रोहित रायुडू (Rohit Rayudu) टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके अंबाती रायुडू के भाई है जो अपने भाई की तरह भारत के लिए डेब्यू कर उनका नाम रौशन करना चाहते हैं.
- इन दिनों बुची बाबू टूर्नामेंट खेला जा रहा है. जिसमें रोहित रायुडू हैदराबाद की टीम का हिस्सा है.
- मध्य प्रदेशन के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित रायुडू ने पहले गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर्स में कुल 31 रन ही खर्च किए. जबकि 2 विकेट लेने भी सफल रहे.
- वहीं जब कप्तान तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने रायुडू को बल्लेबाजी के लिए भेजा तो 34 रनों की अहम पारी खेली,
रोहित रायुडू का कुछ ऐसा रहा है करियर
- रोहित रायुडू (Rohit Rayudu) 30 साल के हैं. उन्होंने अपने घरेलू करियर की शुरूआत हैदराबाद से की. उन्होंने अंडर-16 और अंडर-19 हैदराबाद की टीम से ही खेला है.
- डोमेस्टिक टीम में भी हैदराबाद की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. रोहित ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 मैच खेले हैं. जिनकी 37 पारियों में 43.60 की औसत से 1439 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनकी बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं गेंदबाजी की बात करे 18 विकेट अपने खाते में जोड़े.
यह भी पढ़े: मनीष पांडे ने महाराजा T20 लीग में मचाया कोहराम, 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से ठोक दिए 198 रन