New Update
Delhi Capitals: आईपीएल 2024 में 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच एक बेहद रोमांचक मैच खेला जाने वाला है. इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी इंजर्ड हो गया है और मुंबई वाले मैच में उसके खेलने की संभावना न के बराबर है. चोट की पुष्टी टीम मैनेजमेंट के एक बड़े अधिकारी ने की है.
Delhi Capitals का ये खिलाड़ी हुआ इंजर्ड
- कुलदीप यादव की इंजरी से पहले से ही मुश्किल का सामना कर रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बड़ा झटका लगा है.
- डीसी के स्टार ऑलराउंडर मिशेल स्टार्क चोटिल हो गए हैं. मुंबई के खिलाफ मैच में उनके खेलने की संभावना नहीं है. दिल्ली टीम के निदेशक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मिशेल स्टार्क के चोटिल होने की जानकारी है.
- 17 वें सीजन में निराशाजनक दौर से गुजर रही दिल्ली के लिए ये एक बड़ा झटका है.
कैसा रहा है प्रदर्शन?
- मिशेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बड़े खिलाड़ी हैं. वे टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी अहम रोल अदा करते हैं.
- हालांकि इस सीजन में मिशेल गेंद और बल्ले से टीम की लिए बड़ा योगदान नहीं दे पाए हैं. 4 मैचों में वे सिर्फ 61 रन बना सके हैं वहीं गेंदबाजी में 1 विकेट ही ले सके हैं.
- इसके बावजूद मार्श एक इम्पैक्ट प्लेयर हैं और उनका टीम में होना ही टीम के आत्मविश्वास के लिए काफी होता है.
- अगर वे फॉर्म में लौट आएं तो अकेले दम टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- मिशेल मार्श के इंजर्ड होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) प्लेइंग XI में ऑलराउंडर ललित यादव को मौका दे सकती है.
- ललित यादव ने दिल्ली के लिए अच्छी परफॉर्मेंस दी है लेकिन इस सीजन में उन्हें टीम ने मौके नहीं दिए हैं. 27 साल के ललित 2020 से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं.
- 2021 से 2023 के बीच उन्होंने 25 मैचों में 295 रन बनाए हैं और 10 विकेट लिए हैं. ललित के लिए सबसे अच्छा सीजन 2022 रहा था. उस सीजन में उन्हें 12 मैच खेलने को मिले थे लेकिन 2023 में उन्हें सिर्फ 6 मैच खेलने को मिले थे.
- मौजूदा सीजन में वे मौके का इंतजार कर रहे हैं. अगर उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिलता है तो वे टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को मजबूत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गुजरात को भारी पड़ने वाली है लखनऊ के साथ रात, इस प्लेइंग-XI से केएल राहुल हर हाल में देंगे मात