IPL 2024 से पहले CSK पर टूटा दुखों का पहाड़, टीम के सबसे अहम खिलाड़ी ने अचानक दिया फ्रेंचाइजी को झटका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 से पहले CSK पर टूटा दुखों का पहाड़, टीम के सबसे अहम खिलाड़ी ने अचानक दिया फ्रेंचाइजी को झटका

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह में होने वाली है. 2 महीने तक चलने वाली दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय लीग की तैयारी सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने शुरु कर दी है. सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी की भी अभ्यास करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं लेकिन सीजन से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है और उसका सबसे महंगा खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गया है.

CSK का ये खिलाड़ी हुआ इंजर्ड

Daryl Mitchell Daryl Mitchell

IPL 2024 की शुरुआत से पहले सीएसके (CSK) को बड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ खिलाड़ी डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) इंजर्ड हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मिचेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में शामिल थे लेकिन फुट इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 टी 20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. अगर उनकी इंजरी आईपीएल से पहले ठीक नहीं होती तो फिर ये सीएसके के लिए बड़ा झटका होगा.

नीलामी में मिली थी बड़ी कीमत

Daryl Mitchell Daryl Mitchell

पिछले 2 साल में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन से अपना बड़ा नाम बनाने वाले डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को IPL 2024 के लिए पिछले साल 19 दिसंबर को दुबई में हुई नीलामी में सीएसके (CSK) ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें टीम ने बेन स्टोक्स के विकल्प के रुप में अपने साथ जोड़ा था. बता दें कि स्टोक्स ने IPL 2024 से खुद को अलग कर लिया था जिसके बाद उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

क्यों अहम है यह खिलाड़ी?

NZ vs PAK Daryl Mitchell

सीएसके (CSK) के लिए डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) बेहद अहम है. अंबाती रायडू के संन्यास और बेन स्टोक्स के अनुपलब्ध होने के बाद टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी जो मध्यक्रम में पारी को संभाल सके और जरुरत पड़ने पर तेजी से रन बना सके. मिचेल इस जरुरत को पूरा करते हैं.

हाल के दिनो में वे केन विलियमसन के बाद न्यूजीलैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज बनकर उभरे हैं और अहम मौकों पर बड़ी पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई है. साथ ही वे मध्यम गति के तेज गेंदबाज भी हैं. इसी ऑलराउंड क्षमता की वजह से सीएसके ने इस खिलाड़ी पर बोली लगाई और इनके जुड़ने के बाद टीम संतुलित हो गई है.

ये भी पढ़ें- शतक ठोकने वाले केन विलियमसन के साथ हुई बदसलूकी, अवॉर्ड देने से साथी खिलाड़ी ने कर दिया इनकार, मैच के बाद सनसनी

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास लेने का इंतजार कर रहा है ये खिलाड़ी, तुरंत छीन लेगा कप्तानी की गद्दी

chennai super kings csk Daryl Mitchell IPL 2024