MS Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2024) को एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी सीजन माना जा रहा है. इस लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम चाहेगी की जीत के साथ अपने कप्तान के शानदार IPL सफर को खत्म करे. धोनी भी इस सीजन को लेकर खासे उत्साहित हैं और वे एकबार फिर से लंबे बालों में अपने फैंस को रोमांचित करते हुए दिखेंगे और छठी ट्रॉफी के साथ इस लीग को बतौर खिलाड़ी विदा कहना चाहेंगे लेकिन सीजन की शुरुआत के कुछ दिन पहले ही धोनी के लिए एक बुरी खबर आई है.
इंजर्ड हुआ MS Dhoni का पावर हिटर
IPL 2024 के पहले सीएसके और कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के धुरंधर बल्लेबाज और सिक्सर किंग के रुप में मशहूर शिवम दुबे (Shivam Dube) चोटिल हो गए हैं. दुबे मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे और इसी टूर्नामेंट के दौरान इंजर्ड होकर वे क्वार्टर फाइनल जैसे अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
उनका बाहर होना न सिर्फ मुंबई के लिए बल्कि उनकी IPL टीम के लिए भी बड़ा झटका है. अगर वे IPL के पहले फिट नहीं होते हैं तो सीएसके की मध्यक्रम बल्लेबाजी काफी कमजोर हो जाएगी.
पिछले साल चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका
एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके को IPL 2023 का खिताब दिलाने में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने बड़ी भूमिका निभाई थी. दुबे टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ी के रुप में उभरे थे और 16 मैचों की 14 पारियों में 418 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 35 छक्के निकले थे. सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वे फाफ डु प्लेसिस (36 छक्के) के बाद दूसरे स्थान पर थे. दुबे ने पिछले सीजन में कई मैच अकेले दम जीताए थे.
IPL करियर
शिवम दुबे का आईपीएल करियर एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेलने के बाद ही संवरा है. अफगानिस्तान सीरीज के दौरान उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया था. 2022 में चेन्नई ने उन्हें 4 करोड़ में खरीदा था. पिछले 2 सीजन में चेन्नई के लिए उन्होंने 27 मैचों की 25 पारियों में 5 अर्धशतक लगाते हुए 700 रन बनाए हैं.
उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 95 रन है. बात IPL करियर की करें तो कुल 51 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1099 रन बनाए हैं. दुबे किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में सीएसके चाहेगी की वे IPL 2024 की शुरुआत से पहले पूरी तरह फिट हों.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर घटिया VIDEO वायरल, देखते ही हर भारतीय का खौल जाएगा खून
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के साथ खिलवाड़ कर रही है दिल्ली कैपिटल्स, इस गलती से हमेशा के लिए हो जाएगा करियर बर्बाद